बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद से सोशल मीडिया पर उनके फैंस न्याय की मांग कर रहे है। सभी ने उनकी मौत पर आशंका जतायी। इसी बीच सुशांत की एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे भी लगातार न्याय की मांग कर रही हैं। वहीं साल 2016 में फैंस को सुशांत और अंकिता की शादी की खबर मिलने की उम्मीद थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इस खूबसूरत जोड़ी ने खबर शेयर की, इस खबर ने सभी को हैरान कर दिया। उस समय सात फेरे लेने की बजाय, सुशांत और अंकिता ने अलग होने का फैसला लिया था। इस खबर को सुनकर फैंस उदास हो गए थे।
6 साल तक रहे थे रिलेशनशिप में –
करीब 6 साल तक सुशांत सिंह राजपूत और अंकिता लोखड़े एक-दूसरे के साथ रिलेशनशिप में रहे। हर गुज़रते साल के साथ दोनों का रिश्ता और मज़बूत हुआ. लेकिन अचानक एक ऐसा मोड़ आया, जब दोनों के रास्ते अलग हो गए। सुशांत सिंह राजपूत के साथ ब्रेकअप के बाद, अंकिता लोखड़े को विक्की जैन में अपना प्यार मिला। कुछ समय पहले तो ये खबर भी आई थी कि अंकिता और विक्की जल्द ही सगाई करने वाले हैं। फिलहाल दोनों ने इस बात की कोई पुष्टि नहीं की है।
View this post on Instagram
❤ @lokhandeankita @jainvick #AnkitaLokhande #VickyJain #love #ViAnk
A post shared by ViAnk (@ankvick) on Sep 2, 2020 at 2:13am PDT
गौरतलब है कि 14 जून को सुशांत अपने बांद्रा वाले फ्लैट में मृत पाए गए थे. सुशांत की अचानक मौत के बाद अंकिता ने अपने इंटरव्यू और सोशल मीडिया पर पोस्ट में सुशांत के बारे में बातें शेयर की हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें विश्वास है कि सुशांत जैसा इंसान अपनी जिंदगी को कभी ख़त्म नहीं कर सकता है। सुशांत के लिए न्याय मांगने में अंकिता शुरू से उनके परिवार के साथ खड़ी हैं, जिसके लिए फैंस भी अंकिता की तारीफ भी कर रहे हैं।
सुशांत और अंकिता की जोड़ी से है प्यार
हाल ही में अंकिता और उनके बॉयफ्रेंड की कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं, इस पर फैंस अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दी। एक फैन ने लिखा, ‘ये जोड़ी भी कमाल है, लेकिन दिल इस जोड़ी को स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं हैं, क्योंकि हम अंकिता लोखंडे और सुशांत सिंह राजपूत की जोड़ी से प्यार करते हैं.’ वहीं एक यूजर ने भी लिखा कि- ‘अंकिता की जोड़ी सुशांत के साथ ज्यादा खूबसूरत लगती है.’