Virat Kohli के होटल रूम का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ लीक, गुस्से से भड़की Anushka Sharma ने कहा - &Quot;अगर आपके बेडरूम के साथ कोई .......
Virat Kohli के होटल रूम का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ लीक, गुस्से से भड़की Anushka Sharma ने कहा - "अगर आपके बेडरूम के साथ कोई .......

भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली (Virat Kohli) इन दिनों टी20 वर्ल्ड कप के चलते आस्ट्रेलिया में मौजूद हैं और लगातार बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे है। वहीं इसी बीच उनके होटल के कमरे की एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई गई है। जिसमें विराट का सारा पर्सनल सामान दिखाई दें रहा है। कपड़ों से लेकर चश्में और घड़ी आदि सभी चीजें इस वीडियो में दिखाई दें रही है।

वहीं ऐसे में विराट की पत्नी और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने वीडियो वायरल करने वाले पर अपनी नाराजगी जाहिर की है। वहीं विराट कोहली ने भी वीडियो रिकॉर्ड करने वाले पर अपना गुस्सा निकाला हैं।

Anushka Sharma ने वीडियो लीक करने वाले पर निकाली भड़ास

 Virat Kohli के होटल रूम का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ लीक, गुस्से से भड़की Anushka Sharma ने कहा - &Quot;अगर आपके बेडरूम के साथ कोई .......
Virat Kohli के होटल रूम का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ लीक, गुस्से से भड़की Anushka Sharma ने कहा – “अगर आपके बेडरूम के साथ कोई …….

दरअसल हाल ही में अनुष्का शर्मा ने गुस्सा जाहिर करते हुए वीडियो का एक स्क्रीनशॉट शेयर किया है। जिसके साथ ही उन्होंने एक लंबा चौड़ा नोट लिया है,

 “कुछ ऐसी घटनाओं का एक्सपीरियंस किया है जहां कुछ फैंस ने कोई दया या कृपा नहीं दिखाई है। लेकिन ये काफी बुरी बात है। एक इंसान का पूरी तरह अपमान और निजता का उल्लंघन और जो कोई भी इसे देखता है और सोचता है सेलिब्रिटी है तो डील करना पड़ेगा तो ये पता होना चाहिए कि आप भी प्रॉब्लम का हिस्सा है। 

सभी को सेल्फ कंट्रोल की प्रैक्टिस करने से मदद मिलती है। अगर आपके बेडरूम के साथ ऐसा हो रहा हो तो फिर लाइन कहां है?”

विराट कोहली ने शेयर किया वीडियो

https://www.instagram.com/reel/CkXVWI6g7Ff/?utm_source=ig_embed&ig_rid=50e86043-2699-4685-ae9a-38d9af9be56e

विराट कोहली ने भी इस वीडियो को शेयर करते हुए अपनी नाराजगी जाहिर की हैं। उन्होंने पोस्ट में लिखा कि,

“मैं समझता हूं कि फैंस अपने फेवरेट खिलाड़ियों को देखकर बहुत खुश और एक्साइटेड हो जाते हैं और उनसे मिलने के लिए भी एक्साइटेड होते हैं और मैंने हमेशा इसकी सराहना की है। लेकिन यहां यह वीडियो भयावह है और इसने मुझे अपनी निजता के बारे में बहुत अजीब महसूस कराया है।

अगर मैं अपने होटल के कमरे में प्राइवेसी नहीं रख सकता, तो मैं वास्तव में किसी भी पर्सनल स्पेस की अपेक्षा कहां कर सकता हूं ?? कृपया लोगों की प्राइवेसी का सम्मान करें और उन्हें एंटरटेनमेंट के रूप में न लें।”

विराट और अनुष्का अपनी पर्सनल लाइफ को रखते है प्राइवेट

 Virat Kohli के होटल रूम का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ लीक, गुस्से से भड़की Anushka Sharma ने कहा - &Quot;अगर आपके बेडरूम के साथ कोई .......
Virat Kohli के होटल रूम का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ लीक, गुस्से से भड़की Anushka Sharma ने कहा – “अगर आपके बेडरूम के साथ कोई …….
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि विराट कोहली और अनुष्का शर्मा अपनी निजी जिंदगी को काफी प्राइवेट रखते है और किसी भी मौके पर अपनी तस्वीरों को मीडिया कर्मियों से भी वायरल ना करने का अनुरोध करते है। इतना ही नहीं बल्कि विराट और अनुष्का अपनी बेटी वामिका की तस्वीरों को लेकर पर हमेशा ही सतर्क रहते है और इस बात का बहुत ध्यान रखते है कि उनकी बेटी की वामिका की तस्वीरें  कोई भी ना ले पाए ।
बहरहाल विराट के होटल रूम का यह वीडियो वायरल होने पर क्रिकेट जगत के सितारों से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स ने भी अपना गुस्सा जाहिर किया है और इसे निजता का हनन बताया हैं।

Preeti Baisla is a content writer and editor at hindnow, where she has been crafting compelling digital stories since 2022. With a sharp eye for trending topics and a flair for impactful storytelling,...