Vidya Balan: बॉलीवुड में कई ऐसे सितारे हैं जिन्होंने इंडस्ट्री में अपना नाम बनाने के लिए खूब मेहनत की। इन्हीं में से एक हैं विद्या बालन जो आज इंडस्ट्री का एक चमकता सितारा हैं लेकिन एक्ट्रेस ने अपनी लाइफ में कई निराशाओं को झेला है। विद्या को सबसे पहले हम पांच टीवी कॉमेडी शो में देखा गया था जो हिट रहा था। इसके बाद वह लंबे ब्रेक के बाद अपने पहले टीवी एड में नजर आईं। बता दें कि एक्ट्रेस ने अपने करियर की शुरुआत Surf Excel के एड के साथ की थी। जिसके बाद एक्ट्रेस ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और बॉलीवुड की स्टार बन बैठीं। आज हम आपको विद्या बालन (Vidya Balan) के करियर की 5 ऐसी फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं जो सुपरहिट साबित हुई।
1.परिणीता

साल 2005 में आई ‘परिणीता’ विद्या बालन (Vidya Balan) के करियर की पहली हिंदी फिल्म थी। एक्ट्रेस ने फिल्म में अपनी एक्टिंग से जान डाल डाल दी। विद्या की एक्टिंग को काफी सराहा गया था। इस फिल्म से ही एक्ट्रेस के करियर की गाड़ी चल निकली। लेकिन क्या आप जानते हैं कि विधु विनोद चोपड़ा की फिल्म परिणीता में एक्ट्रेस को 40 स्क्रीन टेस्ट और 17 मेकअप टेस्ट से गुजरना पड़ा था। जिसके बाद उन्हें फिल्म में हीरोईन के लिए साइन किया गया था।
2.इश्किया

साल 2010 में विद्या बालन (Vidya Balan) की फिल्म ‘इश्किया’ रिलीज हुई थी। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी। फिल्म का बजट 18 करोड़ रुपये था, वहीं, वर्ल्डवाइड इस फिल्म ने 39 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था। इसके बाद एक्ट्रेस एक के बाद एक हिट फिल्में देती गईं।
3.द डर्टी पिक्चर

इस लिस्ट में तीसरा नाम है विद्या बालन (Vidya Balan) की फिल्म ‘द डर्टी पिक्चर’ का। फिल्म में अपनी दमदार एक्टिंग से विद्या ने सबको हैरान कर दिया था। साल 2011 में आई ये फिल्म साउथ एक्ट्रेस सिल्क स्मिता की लाइफ पर बेस्ड थी। इस फिल्म के लिए विद्या ने अपना जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन किया था। 28 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने भारत में 79.75 और वर्ल्डवाइड 116.55 करोड़ का कलेक्शन किया था।
4.नो वन किल्ड जेसिका

‘नो वन किल्ड जेसिका’ साल 2011 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में विद्या बालन (Vidya Balan) ने अहम भूमिका निभाई थी। ये फिल्म साल 1999 में हुई जेसिका लाल कांड पर बेस्ड थी। फिल्म का बजट करीब 15 करोड़ रुपये था। वहीं, नो वन किल्ड जेसिका ने लगभग 43 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था।
5.कहानी

इस बाद बारी आती है साल 2012 में रिलीज हुई फिल्म ‘कहानी’ का। फिल्म की कहानी वाकई दमदार थी, जिसे विद्या बालन (Vidya Balan) ने अपने दम पर हिट कराया था। 15 करोड़ रुपये में बनी इस फिल्म ने दुनियाभर में 79 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। इस फिल्म में उन्होंने एक प्रेग्नेंट लेडी का किरदार निभाया था, जो लंदन से कोलकाता अपने पति की तलाश में आती है, साल 2016 में फिल्म का दूसरा पार्ट भी रिलीज हुआ था।
ये भी पढ़ें: अदाकारी नहीं, बल्कि खूबसूरती बनी इस एक्टर के करियर की दुश्मन, नहीं मिली एक फिल्म