फिल्म लाइगर के बॉयकॉट पर Vijay Deverakonda का फूटा गुस्सा, कहा - 'हमें कोई डर नहीं हैं....
फिल्म लाइगर के बॉयकॉट पर Vijay Deverakonda का फूटा गुस्सा, कहा - 'हमें कोई डर नहीं हैं....

इन दिनों बॉलीवुड फिल्मों के बायकॉट का चलन चल रहा हैं। अक्षय कुमार से लेकर शाहरुख खान जैसे सुपरस्टार्स  की फिल्म भी देशभर में बॉयकॉट की जा रही हैं। वहीं इसी बॉयकॉट ट्रेंड के कोई भी बॉलीवुड स्टार्स अछूता नहीं रहा हैं। ऐसे में तापसी पन्नु की फिल्म ‘दोबारा’ बायकॉट ट्रेंड की चपेट में आ गई हैं। जिसकी वजह से उनकी फिल्म भी सोशल मीडिया पर बॉयकॉट लिस्ट में ट्रेंड कर रही हैं।

अब बायकॉट के बीच साउथ अभिनेता विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) की फिल्म लाइगर भी आ गई हैं। जिस की वजह से उन्होंने अपनी फिल्म का बचाव करते हुए बॉयकॉट पर अपना गुस्सा जाहिर किया हैं।

Vijay Deverakonda ने बॉयकॉट टेंड पर दिया बयान

फिल्म लाइगर के बॉयकॉट पर Vijay Deverakonda का फूटा गुस्सा, कहा - 'हमें कोई डर नहीं हैं....
फिल्म लाइगर के बॉयकॉट पर Vijay Deverakonda का फूटा गुस्सा, कहा – ‘हमें कोई डर नहीं हैं….

दरअसल फिल्म लाइगर का टीजर सामने आने के बाद से कुछ सोशल मीडिया यूजर्स लाइगर का बायकॉट कर रहे हैं। अपनी फिल्म का इस तरह#boycottLiger ट्रेंड होने पर विजय (Vijay Deverakonda) ने हाल ही में अपने एक इंटरव्यू में खुल कर बात की हैं। उन्होंने अपने इंटरव्यू में कहा हैं कि, उन्हें फिल्म का बायकॉट होने का डर नहीं हैं। हालांकि ट्रोलर्स के पास भी फिल्म को बॉकॉट करने की कोई ठोस वजह नहीं हैं।

विजय ने करण जौहर को बताया अच्छा निर्माता

फिल्म लाइगर के बॉयकॉट पर Vijay Deverakonda का फूटा गुस्सा, कहा - 'हमें कोई डर नहीं हैं....
फिल्म लाइगर के बॉयकॉट पर Vijay Deverakonda का फूटा गुस्सा, कहा – ‘हमें कोई डर नहीं हैं….

बता दें कि विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda)  ने अपनी फिल्म के प्रमोशन के दौरान प्रेस कार्यक्रम में कहा कि,

“हमने साल 2019 में इस फिल्म की शूटिंग शुरू की थी। तब फिल्मों के बॉयकॉट का कोई चलन नहीं था।”

अभिनेता ने आगे कहा कि, उन्हें उस समय लगा था कि उनकी फिल्म को पूरे भारत में ले जाने के लिए करण जौहर से अच्छा कोई नहीं होगा। इस से पहले भी उन्होंने बाहुबली को पूरे उत्तर भारत में फैला दिया था। विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) ने अपने इंटरव्यू में आगे कहा कि,

 “फिल्म लाइगर के लिए स्क्रिप्ट और प्रोडक्शन करण जौहर के थे। जब उन्होंने बॉलीवुड निर्देशक से फिल्म को हिंदी में रिलीज करने का अनुरोध किया, तो उन्होंने पूरी गर्मजोशी से इसका स्वागत किया। जिसकी वजह से हमें उत्तर में भारी पहुंच मिली।”

फिल्म ‘लाइगर’ के बायकॉट पर विजय ने दिया बयान 

फिल्म लाइगर के बॉयकॉट पर Vijay Deverakonda का फूटा गुस्सा, कहा - 'हमें कोई डर नहीं हैं....
फिल्म लाइगर के बॉयकॉट पर Vijay Deverakonda का फूटा गुस्सा, कहा – ‘हमें कोई डर नहीं हैं….
अपनी बातचीत को आगे बढ़ाते हुए विजय (Vijay Deverakonda) ने आगे कहा कि,

“लोग फिल्म ‘लाइगर’ को बायकॉट कर रहे हैं, मैं किसी से डरता नहीं हूं।  हमें कोई डर नहीं है, क्योंकि हमने इस फिल्म को बनाने के लिए दिन रात मेहनत की हैं, जब आप सही होते हैं तब आपको किसी की सुनने की जरूरत नहीं होती।”

इस दिन रिलीज होगी फिल्म लाइगर

फिल्म लाइगर के बॉयकॉट पर Vijay Deverakonda का फूटा गुस्सा, कहा - 'हमें कोई डर नहीं हैं....
फिल्म लाइगर के बॉयकॉट पर Vijay Deverakonda का फूटा गुस्सा, कहा – ‘हमें कोई डर नहीं हैं….

वहीं विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) की फिल्म की बात करें तो वह फिल्म ‘लाइगर’ में अब तक के निभाए सब से अलग किरदार में नजर आने वाले हैं। फिल्म में वह पहली बार बॉक्सर के किरदार में नजर आने वाले हैं। फिल्म में उनके साथ अनन्या पांडे और रमका कृष्णन भी मुख्य भूमिकाओं में हैं। इसके अलावा फिल्म में माइक टायसन ने एक कैमियो रोल में नजर आने वाले हैं। विजय की यह फिल्म सिनेमाघरों में  25 अगस्त  2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली हैं। 

 

यह भी पढ़िये :

बॉलीवुड फिल्मों के बॉयकॉट पर Vijay Deverakonda ने दिया बयान, कहा – “एक फिल्म से हजारों लोगों की रोटी चलती हैं…..|

Vijay Deverakonda के घर पहुंची अनन्या पांडे, मां ने फिल्म ‘लाइगर’ की सफलता के लिए दी बधाई|