बॉलीवुड अभिनेत्री अनन्या पांडे (Ananya Panday) और विजय वेदरकोंडा (Vijay Deverakonda) इन दिनों अपनी फिल्म ‘लाइगर’ (Liger) को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं। हाल ही में उनकी यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हुई हैं। बता दें कि रिलीज के पहले से ही यह फिल्म लोगों के बीच में छाई हुई थी।
फिल्म की जमकर एडवांस बुकिंग हुई थी। लेकिन अब हाल ही में फिल्म से जुड़ी एक बुरी खबर सामने आ रही हैं। जिसकी वजह से आने वाले दिनों में फिल्म की कमाई पर भी इसका असर पड़ सकता हैं।
Vijay Deverakonda की फिल्म हुई पायरेसी का शिकार
दरअसल विजय वेदरकोंडा (Vijay Deverakonda) की फिल्म को रिलीज के पहले दिन ही ‘लाइगर’ पायरेसी का शिकार हो गई। ये फिल्म पूरी की पूरी ऑनलाइन लीक हो गई हैं। ऐसे में लाइगर के मेकर्स को तगड़ा झटका लग सकता हैं। फिल्म के लीक होने पर इसका साफ असर आने वाले दिनों में कमाई पर भी पड़ सकता हैं। बता दें कि लीक होने के बाद फिल्म को तमिलरॉकर्स, फिल्मीज़िला, मूवीरुल्ज़ और अन्य साइटों से डाउनलोड किया जा रहा हैं।
फिल्म की कमाई पर पड़ेगा असर
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इन दिनों बॉलीवुड फिल्मों के लेकर बॉयकॉट ट्रेंड काफी चल रहा हैं। इसका बावजूद वियज (Vijay Deverakonda) की फिल्म लाइगर पर इसका असर नहीं पड़ा हैं। लेकिन ऑनलाइन लीक हो जाने के कारण फिल्म की कमाई पर इसका असर जरूर पड़ सकता हैं। बता दें कि विजय वेदरकोंडा (Vijay Deverakonda) अपनी फिल्म लाइगर की सफलता को लेकर पूरी तरह निश्चित थे। उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में भी कहा था कि, ‘बॉयकॉट जैसी ट्रेंडिंग भी उनकी फिल्म को सफल होने से नहीं रोक सकती हैं।’
फिल्म की पूरी टीम ने की थी बहुत मेहनत
गौरतलब हैं कि फिल्म ‘लाइगर’ (Liger) के प्रमोशन में फिल्म की पूरी टीम ने बहुत मेहनत की थी। इस फिल्म का प्रमोशन अनन्या पांडे (Ananya Panday) और विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) ने देश भर के कोने – कोने में जा कर किया था। बहरहाल फिल्म के पायरेसी का शिकार हो जाने की वजह से फिल्म के मेकर्स के साथ इस फिल्म से जुड़े सितारों को भी तगड़ा झटका लग सकता हैं। अब आने वालों दिनों में ही पता चलेगा की फिल्म की कमाई पर ‘पायरेसी’ का कितना असर होता हैं।
यह भी पढ़िये :
बॉलीवुड पर अपना राज चलाना चाहते हैं Vijay Deverakonda, शाहरूख खान के ‘किंग टाइटल’ पर दिया बड़ा बयान|
फिल्म लाइगर के बॉयकॉट पर Vijay Deverakonda का फूटा गुस्सा, कहा – ‘हमें कोई डर नहीं हैं….|