साउथ सुपरस्टार विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) इन दिनों अपनी फिल्म लाइगर के कारण सुर्खियों में छाए हुए हैं। उनकी यह फिल्म अपनी रिलीज के पहले दिन से ही बॉक्स ऑफस पर कमाई में अच्छा कर रही हैं। अब ऐसे में फिल्म से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट सामने आई हैं।
दरअसल विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) की फिल्म लाइगर के ओटीटी राइट्स बिक गए हैं और फिल्म कब ओटीटी पर रिलीज होगी इस बारे में भी लेटेस्ट अपडेट सामने आए हैं।
Vijay Deverakonda की फिल्म ओटीटी पर होगी रिलीज
दरअसल फिल्म के निर्माता ने फिल्म की रिलीज से पहले ही डिजिटल राइट्स फिक्स कर लिए थे। खबरों की मानें तो विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) की फिल्म लाइगर के स्ट्रीमिंग अधिकार Hotstar + Disney को दिए गए हैं। जिसके तहत फिल्म के निर्माता को बहुत बड़ी रकम दी गई हैं। हालांकि इस रकम का अभी तक खुलासा नहीं किया गया हैं।
रिलीज के इतने हफ्तों बाद ओटीटी पर आएगी फिल्म
बता दें कि विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) की फिल्म लाइगर की ओटीटी रिलीज डेट का अभी तक खुलासा नहीं किया गया हैं। वहीं फिल्म अपनी थियेट्रिकल रिलीज के 10 सप्ताह बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज की जाएगी। फिलहाल यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही हैं। वहीं आने वाले दिनों में फिल्म के और ज्यादा अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही हैं।
25 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म
वहीं विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) की फिल्म की बात करें तो वह फिल्म ‘लाइगर’ में अब तक के निभाए सब से अलग किरदार में नजर आने वाले हैं। फिल्म में वह पहली बार बॉक्सर के किरदार में नजर आने वाले हैं। फिल्म में उनके साथ अनन्या पांडे और रमका कृष्णन भी मुख्य भूमिकाओं में हैं। इसके अलावा फिल्म में माइक टायसन ने एक कैमियो रोल में नजर आने वाले हैं। विजय की यह फिल्म सिनेमाघरों में 25 अगस्त 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली हैं।
यह भी पढ़िये :
बॉलीवुड पर अपना राज चलाना चाहते हैं Vijay Deverakonda, शाहरूख खान के ‘किंग टाइटल’ पर दिया बड़ा बयान|
फिल्म लाइगर के बॉयकॉट पर Vijay Deverakonda का फूटा गुस्सा, कहा – ‘हमें कोई डर नहीं हैं….|