साउथ सुपरस्टार विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) इन दिनों अपनी फिल्म ‘लाइगर’ को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं। पिछले काफी समय से वह अपनी इस फिल्म का प्रमोशन काफी जोर – शोर से कर रहे हैं। इस फिल्म में उनके साथ बॉलीवुड अभिनेत्री अनन्या पांडे (Ananya Panday) भी नजर आने वाली हैं।
एक्ट्रेस भी फिल्म के प्रमोशन के लिए विजय (Vijay Deverakonda) का साथ बखूबी निभाया हैं। बेशक से फिल्म का प्रमोशन पूरे देश में घूम – घूम के क्यों न किया हुआ लेकिन नतीजा कुछ नहीं निकला। फिल्म ‘लाइगर’ का भी वहीं हाल हुआ जो बाकी सब फिल्मों का हुआ।
भारत-पाकिस्तान के मैच में पहुंचे Vijay Deverakonda
बता दें कि बेशक से फिल्म लाइगर का भी हाल बाकी बॉलीवुड फिल्मों की तरह ही क्यों न हुआ हो लेकिन विजय (Vijay Deverakonda) का प्रमोशन का सिलसिला अब भी जारी हैं। इस के चलते वह बीते दिन हुए दुबई में भारत-पाकिस्तान का मैच देखने भी पहुंच गए। फिर से तो आप सोच ही सकते हैं कि वहां का महौल क्या ही रहा होगा। भारत-पाकिस्तान का मैच देखने के लिए लाखों की भीड़ से स्टेडियम भरा हुआ था। ऐसे में विजय का वहां पहुंच जाना काफी रोमांचक था।
सोशल मीडिया पर विजय हो रहे हैं ट्रोल
वहीं दुबई में भारत-पाकिस्तान के मैच पर पहुंचने के लिए अब यूजर्स विजय को सोशल मीडिया पर ट्रोल कर रहे हैं और उनकी वीडियो पर तरह – तरह के कमेंट कर रहे हैं। लोगों का कहना हैं कि फिल्म लाइगर तो अब फ्लॉप हो गई हैं। ऐसे में फिल्म का प्रमोशन करने का कोई फायदा नहीं हैं। मैच के दौरान की विजय (Vijay Deverakonda) की वायरल होती वीडियो पर लोग तरह – तरह के कमेंट कर रहे हैं। बता दें कि फिल्म लाइगर के फ्लॉप होने पर लोग विजय को फिल्म के प्रमोशन करने पर तंज कस रहे हैं। एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा हैं कि, फिल्म तो फ्लॉप हो गई कोई फायदा नहीं प्रमोशन का। तो वहीं दूसरे यूजर ने लिखा हैं कि, सर रहने दीजिए पहले ही आपकी फिल्म फ्लॉप हैं।
बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हुई फिल्म ‘लाइगर’
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सोशल मीडिया पर इस तरह के कमेंट्स की बौछार हो रही हैं। फिल्म को लेकर विजय (Vijay Deverakonda) को भी ट्रोल किया जा रहा हैं। इतना ही नहीं बल्कि बॉक्स ऑफिस पर चल रहे बॉलीवुड फिल्मों के बॉयकॉट ट्रेंड का शिकार फिल्म ‘लाइगर’ को भी होना पड़ा हैं। जिसकी वजह से फिल्म को देखने के लिए दर्शक भी सिनमाघरों में नहीं पहुंच रहे हैं।
यह भी पढ़िये :
इस OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी Vijay Deverakonda की फिल्म ‘लाइगर’, जानें कब तक करना होगा इंतजार|
बॉलीवुड पर अपना राज चलाना चाहते हैं Vijay Deverakonda, शाहरूख खान के ‘किंग टाइटल’ पर दिया बड़ा बयान|