साउथ सुपरस्टार विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘लाइगर’ को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। इस फिल्म में उनके साथ बॉलीवुड अभिनेत्री अनन्या पांडे भी मुख्य भूमिका में नजर आने वाली हैं। वहीं इन दिनों विजय अपनी फिल्म ‘लाइगर’ का प्रमोशन भी जोरो – शोरों से कर रहे हैं।
लेकिन बॉलीवुड फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर बुरा हाल देख फिल्म निर्माता के साथ विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) की चिंता को भी बढ़ा दिया हैं।
फिल्मों के बहिष्कार पर Vijay Deverakonda ने दिया बयान
दरअसल इन दिनों बॉलीवुड फिल्मों के बॉयकॉट का चलन चल पड़ा हैं। जिसकी वजह से बॉक्स ऑफिस पर फिल्मों का बुरा हाल हो रहा हैं। ऐसे में इंडस्ट्री से जुड़े लोग परेशानी में आ गए हैं। वहीं हाल ही में विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) ने फिल्मों के बहिष्कार पर अपने विचार साझा किए हैं। बता दें कि हाल ही में विजय से एक इंटरव्यू में उन से पूछा गया कि, फिल्मों के बहिष्कार होने पर उनका क्या विचार हैं?
एक फिल्म कई लोगों को देती हैं रोजगार
बता दें कि विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) ने अपने जवाब में कहा कि,
“मैं सिर्फ एक फिल्म सेट पर सोचता हूं, अभिनेता, निर्देशक और अभिनेत्री के अलावा एक फिल्म में बहुस से लोग होते हैं। एक फिल्म पर करीब 200-300 लोग काम कर रहे हैं। इसलिए एक फिल्म कई लोगों को रोजगार देती हैं। जिसकी वजह से वह पैसे कमा पाते हैं। यह सिर्फ लाल सिंह चड्ढा के बहिष्कार की बात नहीं हैं। उस एक फिल्म ने 2000-3000 लोगों के परिवारों को रोजी – रोटी दी हैं। ऐसे में जब आप किसी एक फिल्म का बहिष्कार करते हैं तो, आप न केवल आमिर खान पर प्रभाव डाल रहे हैं,बल्कि आप हजारों परिवारों को प्रभावित कर रहे हैं।”
बहिष्कार से देश की अर्थव्यवस्था पर हो रहा हैं असर
विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) ने अपने इंटरव्यू में आगे कहा कि,
“आमिर सर वह हैं अभिनेता जो भीड़ को सिनेमाघरों तक खींचते हैं। मुझे यह समझ नहीं आ रहा हैं कि यह बहिष्कार का ट्रेंड क्यों चल रहा हैं, लेकिन जो भी गलतफहमी हो रही हैं, कृपया महसूस करें कि आप आमिर खान को नहीं बल्कि अर्थव्यवस्था को प्रभावित कर रहे हैं। यह एक हैं बहुत बड़ी तस्वीर हैं जिस में हजारों लोगों के परिवार हैं।”
इस दिन रिलीज होगी फिल्म ‘लाइगर’
वहीं विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) की फिल्म की बात करें तो वह फिल्म ‘लाइगर’ में अब तक के निभाए सब से अलग किरदार में नजर आने वाले हैं। फिल्म में वह पहली बार बॉक्सर के किरदार में नजर आने वाले हैं। फिल्म में उनके साथ अनन्या पांडे और रमका कृष्णन भी मुख्य भूमिकाओं में हैं। इसके अलावा फिल्म में माइक टायसन ने एक कैमियो रोल में नजर आने वाले हैं। विजय की यह फिल्म सिनेमाघरों में 25 अगस्त 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली हैं।
यह भी पढ़िये :
Vijay Deverakonda के घर पहुंची अनन्या पांडे, मां ने फिल्म ‘लाइगर’ की सफलता के लिए दी बधाई|