Anushka Sharma: टीम इंडिया के टी-20 वर्ल्डकप जीतते ही पूरा देश खुशी से झूम उठा। सोशल मीडिया पर टीम को बधाइयां मिलने लगीं। विराट कोहली (Virat Kohli) की पत्नी अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने फौरन पति के नाम एक प्यार भरा पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर किया। वहीं अब विराट कोहली ने टी-20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के बाद अपनी बीवी के नाम एक इमोशनल नोट शेयर करके उनपर प्यार उड़ेला है। साथ ही अपनी जीत को उनके नाम किया है। चलिए आपको बताते हैं क्या कहा विराट कोहली ने।
विराट कोहली का Anushka Sharma के लिए उमड़ा प्यार
View this post on Instagram
टीम इंडिया ने टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल मैच में साउथ अफ्रीका को 7 रनों से हराया। जीत के बाद अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने पति के लिए एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया था। वहीं, अब विराट कोहली ने भी अपनी बीवी के नाम एक नोट लिखा है। विराट ने लिखा, “तुम्हारे बिना यह सब कुछ संभव नहीं होता माई लव।
तुम मुझे विनम्र, जमीन से जुड़े रखते हो और हमेशा पूरी ईमानदारी से अपनी बात कहती हो। मैं आपको लिए इससे अधिक आभारी नहीं हो सकता। यह जीत जितनी मेरी है, उतनी ही तुम्हारी भी है। तुम्हारा शुक्रिया और आई लव यू कि तुम तुम हो।” विराट के इस पोस्ट पर कई सेलेब्स ने भी कॉमेंट बॉक्स में प्यार बरसाया है।
Anushka Sharma को किया गया था ट्रोल
View this post on Instagram
बता दें कि अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) और विराट कोहली ने साल 2017 में शादी की थी। शादी के बाद यह पहली बड़ी जीत है। जब भी किसी बड़े मैच में कोहली कम स्कोर पर आउट हुए, तो एक्ट्रेस को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया गया। उन्हें कई मौकों पर टीम के लिए अनलकी भी कहा गया था। हालांकि, विराट कोहली ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए की बार अपने ट्रोल्स को जवाब देते हुए उनके व्यवहार को शर्मनाक बताया। शादी के बाद भी ये कपल एक-दूसरे के साथ मजबूती से खड़े रहे।
फिल्मों से दूर हैं अनुष्का शर्मा
View this post on Instagram
अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस ने साल 2008 में शाहरुख खान के साथ फिल्म रब ने बना दी जोड़ी से अपने करियर की शुरुआत की थी। विराट से शादी और मां बनने के बाद वह कम ही फिल्मों में नजर आती हैं। आखिरी बार उन्हें वेब सीरीज कला में कैमियो में देखा गया था, जो 2002 में आई थी। उनकी फिल्म चकदा एक्सप्रेस बन चुकी है,लेकिन अभी तक फिल्म की रिलीज डेट सामने नहीं आई है। बता दें कि एक्ट्रेस होने के साथ-साथ अनुष्का प्रोड्यूसर भी है। बतौर प्रोड्यूसर उनका पिछला प्रोजेक्ट ‘पाताल लोक’ और ‘बुलबुल’ था।