विश्व सुंदरी ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) ने बॉलीवुड (Bollywood) से लेकर हॉलीवुड (Hollywood) तक अपनी पहचान बनाने में कामयाब रही हैं। दुनियाभर में उनको चाहने वालों की कमी नहीं हैं। ऐश्वर्या (Aishwarya Rai Bachchan) ने दर्शकों से लेकर बॉलीवुड अभिनेताओं के दिलों पर भी राज किया हैं।
अपनी फिल्मों से ज्यादा एक्ट्रेस अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से खबरों का हिस्सा बनी रहती थी। एक वक्त पर सलमान खान के साथ रिलेशनशिप में रहने वाली ऐश्वर्या विवेक ओबेरॉय (Vivek Oberoi) को भी डेट कर चुकी हैं।
Aishwarya का विवेक संग रह चुका हैं अफेयर
आपको बता दें कि ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) का अफेयर सलमान खान के साथ भी रह चुका हैं। लेकिन सलमान खान के गुस्सैल रवैये के कारण ऐश्वर्या ने उन से ब्रेकअप कर लिया था। जिसके बाद पहली बार ऐश्वर्या राय बच्चन और विवेक ओबेरॉय फिल्म ‘क्यों हो गया न’ के सेट पर पहली बार मिले थे। इस दौरान ही दोनों की आपस में गहरी दोस्ती हो गई थी। कुछ समय बाद ही दोनों के अफेयर की खबरें फिल्मी गलियारों में फैलने लगी थी। साथ ही ऐश्वर्या राय बच्चन और विवेक दोनों को साथ में कई बार स्पॉट भी किया गया था।
ऐश्वर्या ने सलमान खान पर लगाए थे आरोप
खबरों के अनुसार बॉलीवुड अभिनेता विवेक ओबेरॉय ऐश्वर्या (Aishwarya Rai Bachchan) को लेकर काफी सीरियस थे। जिसकी वजह से वह ऐश्वर्या का बहुत ध्यान रखा करते थे। वह उनको घर से लेकर शूटिंग सेट तक पूरा ध्यान रखा करते थे। लेकिन विवेक का हद से ज्यादा प्यार ही उनके लिए हानिकारक साबित हो गया। आपको बता दें कि सलमान से तंग होकर ऐश्वर्या राय ने एक होटल के कमरे में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया और उस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने बयान दिया कि, ‘सलमान खान ने उन्हें फोन पर जान से मारने की धमकी दी हैं।’ जिसके बाद ऐश्वर्या तो पूरे मामले से तो दूर हो गई पर विवेक सबके निशाने पर आ गए।
ऐश्वर्या ने अभिषेक बच्चन से की शादी
वहीं विवेक ओबेरॉय से ब्रेकअप के बाद ऐश्वर्या (Aishwarya Rai Bachchan) अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) को डेट करने लगी थी। अफेयर के कुछ दिनों बाद ही अभिषेक ने ऐश्वर्या राय को शादी के लिए प्रपोज कर दिया था। जिसके बाद दोनों ने परिवार की रजामंदी के साथ शानदार तरीके 20 अप्रैल 2007 से शादी की थी। बरहाल ऐश्वर्या राय बच्चन अपने परिवार के साथ एक खुशहाल जिंदगी बीता रही हैं।