सोशल मीडिया सेंशसन उर्फी जावेद (Urfi Javed) हमेशा ही अपने अजीबो – गरीब कपड़ों की वजह से खबरों में छाई रहती हैं। फिलहाल उर्फी चाहत खन्ना (Chahat Khanna) के साथ हुए विवाद को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रही हैं। बता दें कि कुछ समय पहले ही उर्फी और चाहत के बीच पलटवार का सिलसिला शुरू हुआ था।
हालांकि काफी समय से दोनों के बीच ठंडक पड़ी हुई थी। लेकिन ठग सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrashekhar) के साथ चाहत खन्ना का नाम जुड़ने के बाद से ही दोनों अभिनेत्रियों के बीच फिर से पुराना विवाद गर्मा उठा हैं।
चाहत खन्ना ने Urfi Javed को दिया करारा जवाब

दरअसल चाहत खन्ना (Chahat Khanna) ने हाल में अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में उर्फी (Urfi Javed) को करारा जवाब देते हुए लिखा हैं कि,
“चीजों को बिना जानें पब्लिसिटी के लिए खबर में कूदना और खुद को मूर्ख बनाना। बेवकूफ से क्या ही बहस करें, अक्ल होती तो काम करती, शूटिंग करती न कि सेमी न्यूड स्पॉटिंग्स करती। आप तो आंटी, बीवी या मां बनने के लायक हो नहीं। अब दूसरों को ही आंटी बोल के खुश हो जाओ। अल्लाह अक्ल दे आपको।”
उर्फी ने चाहत को दिया मुंबतोड़ जवाब

वहीं ऐसे में उर्फी (Urfi Javed) कहां शांत बैठने वाली थी। एक्ट्रेस ने भी चाहत को करारा जवाब दिया हैं। उन्होंने चाहत की स्टोरी का स्क्रीनशॉट लेते हुए लिखा हैं कि, “शब्द सेमी न्यूड पर जरा गौर फरमाया जाए।” इस के बाद उर्फी (Urfi Javed) ने अगली इंस्टास्टोरी में चाहत की बोल्ड तस्वीरें शेयर करते हुए उन पर पलटवार किया हैं।
सोशल मीडिया पर दोनों के बीच छिड़ी जंग

वहीं जिस तरीके से लगातार चाहत खन्ना (Chahat Khanna) और उर्फी जावेद (Urfi Javed) एक – दूसरे पर पलटवार कर रहे हैं उसे देख कर लग रहा हैं कि दोनों के बीच का यह सिलसिला जल्दी शांत नहीं होने वाला हैं। अब आने वाले समय में देखना होगा कि दोनों एक्ट्रेस एक – दूसरे पर कितना किचड़ उछालती हैं।
यह भी पढ़िये :
अंतरगी स्टाइल के साथ Urfi Javed ने बिकनी को दिया नया लुक, फैंस देख कर हुए कन्फ्यूज|
ब्लू थाई स्लिट गाउन में Urfi Javed ने ढाया कहर, स्टाइलिश वॉक से एक्ट्रेस से लूटी महफिल|
ब्रोकन हार्ट ड्रेस में Urfi Javed ने लोगों के दिलों पर ढाया कहर, बेहद ही हॉट नज़र आई एक्ट्रेस|