3. कैंपस डायरीज
यूट्यूबर हर्ष बेनीवाल स्टारर वेब सीरीज ‘कैंपस डायरीज’ युवाओं के बीच काफी लोकप्रिय रही थी। एमएक्स प्लेयर (Mx player) की ये वेब सीरीज किसी को भी अपने कॉलेज के दिनों की याद दिलाने में कामयाब रही थी है। इस वेब सीरीज में हर्ष बेनीवाल के कॉमेडी देखने के साथ बोल्ड सीन्स की भरमार भी देखने को मिलती हैं। इसमें 6 दोस्तों की कहानी दिखाई जाती हैं जो अपनी जिंदगी की समस्याओं से जूझते हुए आगे बढ़ते हैं।