5. रक्तांचल
एमएक्स प्लेयर (Mx player) की सीरीज रक्ताचंल एक्शन, थ्रिलर और रोमांस के सीन्स से भरी हुई हैं। ये सीरीज सच्ची घटना पर आधारित हैं, साथ ही इस सारीज में 80 के दशक के यूपी के पूर्वांचल को पर्दे पर दिखाने की कोशिश की गई हैं। एमएक्स प्लेयर की इस वेब सीरीज में भी बोल्ड सीन्स की कमी नहीं हैं। आप इस सीरीज को अकेले ही बैठ कर देंखेगे ताे ज्यादा मजा आएगा।