रेखा के प्यार में दीवाने थे अमिताभ, अभिनेत्री के लिए सबके सामने कर दी थी एक शख्स की पिटाई

 बॉलीवुड में सबसे ज्यादा चर्चित लव स्टोरी रेखा और अमिताभ की रही है।  ऐसे तो उस समय तक अमिताभ की शादी जया भादुड़ी से हो चुकी थी और वह फिल्म ‘दो अनजाने’ की शूटिंग में व्यस्त थे. इसी फिल्म के सेट पर रेखा और अमिताभ की मुलाकात हुई थी जो धीरे-धीरे नजदीकियों में बदल गई। आज भी इन दोनों के बीच अफेयर की खूब गॉसिप होती है। इस जोड़ी ने कई सुपरहिट फिल्मों में साथ काम किया। फिल्मों में एंग्री यंग मैन की पहचान बनाने वाले बिग-बी रियल लाइफ में काफी शांत स्वभाव के हैं, लेकिन एक वक्त ऐसा भी आया था जब उन्होंने सबके सामने एक शख्स की पिटाई कर दी थी, वही भी सिर्फ रेखा के लिए।

क्या था पूरा किस्सा

रेखा के प्यार में दीवाने थे अमिताभ, अभिनेत्री के लिए सबके सामने कर दी थी एक शख्स की पिटाई

साल 1977 में रेखा और अमिताभ बच्चन ‘गंगा की सौगंध’ फिल्म की शूटिंग के लिए जयपुर गए थे। फिल्म में इन दोनो के अलावा अमजद खान और बिंदू भी थी। इस फिल्म की 50 प्रतिशत से ज्यादा शूटिंग  राजस्थान के नायला गांव में हुई। ये गांव जयपुर के पास था। सुल्तान अहमद ने इस फिल्म के राइटर थे।

रेखा के प्यार में दीवाने थे अमिताभ, अभिनेत्री के लिए सबके सामने कर दी थी एक शख्स की पिटाई

इस फिल्म की काफी सारी शूटिंग आउटडोर औऱ खुले में की गई थी। फिल्म की शूटिंग देखने के लिए गांव में भीड़ इकट्ठा हो गई थी। ऐसे में भीड़ में से एक शख्स ने रेखा पर भद्दे कमेंट करना शुरू कर दिया। इस पर कई बार उसे चेतावनी दी गई, कि वह ऐसा करना बंद करे, लेकिन उस शख्स ने रेखा के लिए कुछ ऐसा कह दिया , जिस पर भड़क कर अमिताभ ने सारी सीमाए तोड़ कर उसकी खूब पिटाई की।

क्या थे उस शख्स के लव्ज़

रेखा के प्यार में दीवाने थे अमिताभ, अभिनेत्री के लिए सबके सामने कर दी थी एक शख्स की पिटाई

भीड़ में से आए उस शख्स ने अमिताभ से चिल्ला कर कहा कि ऐसी औरत के लिए तुम अपनी शादीशुदा जिंदगी खराब कर रहे हो। रेखा के लिए ये सब सुनकर अमिताभ के गुस्से का ठिकाना नहीं रहा और उन्होंने भीड़ में सबके सामने उस शख्स की खूब पिटाई कर दी, जिसके बाद अमिताभ बच्चन को रोकने के लिए दूसरे लोगों को बीच-बचाव करना पड़ा। इस घटना के बाद अमिताभ और रेखा के अफेयर के चर्चों ने और जोर पकड़ लिया।

 

 

 

 

 

ये भी पढ़े:

कंगना रनौत का खुलासा, 12 साल पहले प्रियंका चोपड़ा मेरे साथ करती थी ऐसा बर्ताव |

केबीसी में इंदिरा गांधी से जुड़ा पूछा गया ये सवाल, प्रतिभागी  के छूटे पसीने |

वीरेंद्र सहवाग का फूटा गुस्सा, अनफिट हैं रोहित शर्मा तो रोज मैच देखने कैसे चले आते हैं |

ये हैं भारत के ऐसे जवान, जिनके आगे बॉलीवुड़ के हीरों भी भरते हैं पानी |

एक बार शादी में फेल होने के बाद भी इन सेलेब्स ने नहीं मानी हार |

Divyanka Shukla

मेरा नाम दिव्यांका शुक्ला है। मैं hindnow वेब साइट पर कंटेट राइटर के पद पर कार्यरत...

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *