बॉलीवुड इंडस्ट्री में 70 और 80 के दशक में जिस एक्ट्रेस की अदाओं और अदाकारी ने लाखों दिलों को धड़कना सिखाया वो हैं रेखा (Rekha). हालांकि, एक्ट्रेस का फिल्मी सफर बिल्कुल भी आसान नहीं रहा, देखा जाए तो रेखा (Rekha) की पूरी जिंदगी ही एक संघर्ष की तरह रही है. क्योंकि ना चाहते हुए भी फिल्मों में काम करना पड़ा, घर बसाने की कोशिश की लेकिन ऐसा भी नहीं हुआ, जिससे प्यार किया वो भी नहीं मिल पाया और एक बार फिल्म के सेट पर वो हादसा हुआ शायद ही किसी एक्ट्रेस के साथ होना चाहिए।
किसिंग सीन से क्यों किया था Rekha ने मना?
दरअसल, यह बात साल 1969 की है जब फिल्म ‘अंजाना सफर’ में एक्ट्रेस रेखा (Rekha) और एक्टर विश्वजीत (Biswajeet) साथ काम कर रहे थे. जहां इस फिल्म में एक किसिंग सीन फिल्माया जाना था और जब इस बारे में रेखा (Rekha) को बताया गया था तो वो घबराने लगीं और घबराकर उन्होंने सीन करने से ही मना कर दिया था. हालांकि, फिल्म की टीम के समझाने पर बड़ी मुश्किल से रेखा इस सीन को करने के लिए राजी हो गईं थीं.
जिसके बाद दोनों स्टार्स के बीच ये सीन फिल्माया जाने लगा, तब रेखा (Rekha) इतनी घरबाई हुईं थी कि उनके चेहरे पर डर साफ देखा जा रहा था. जिसकी वजह से सीन के बार-बार रीटेक हो रहे थे. बार-बार रीटेक होने की वजह से रेखा बेहोश हो गईं थी. किसी किसिंग सीन की वजह से हीरोइन का बेहोश होना हिंदी सिनेमा में पहली बार हुआ था. ये बात आग की तरह मीडिया में फैल गई और रिलीज़ से पहले ही फिल्म को लेकर विवाद हो गया.
जब इस फिल्म को सेंसर बोर्ड में भेजा गया तो उन्होंने फिल्म ‘अंजाना सफर’ से इस किसिंग सीन को हटाने के लिए कहा. इसी चक्कर में फिल्म काफी लंबे समय तक रिलीज नहीं हो पाई थी. जिसके बाद ये फिल्म 1-2 साल बाद नहीं बल्कि पूरे दस साल बाद साल 1979 में ‘दो शिकारी’ के नाम से रिलीज की गई थी. तब से लेकर आज तक हिन्दी फिल्म इंडस्ट्री में फिर दोबारा कभी ऐसा वाकया नही हुआ.