Salman Khan: बॉलीवुड (Bollywood) के दबंग यानी सलमान खान (Salman Khan) 58 साल की उम्र में भी कुंवारे हैं। और उन्हें इंडस्ट्री के मोस्ट बैचलर बॉय का टैग मिला हुआ है। हर किसी को उनकी शादी का बेसब्री से इंतजार है। यूं तो एक्टर का नाम कई हसीनाओं के साथ जुड़ा,लेकिन किसी के साथ भी उनकी शादी नहीं हो पाई। इसके पीछे की वजह का भी आजतक खुलासा नहीं हो पाया। हालांकि, सलमान पब्लिकली कभी अपनी पर्सनल लाइफ को डिस्कस नहीं करते हैं और शादी और अफेयर्स की खबरों पर हमेशा चुप्पी साधे हुए नजर आते हैं। लेकिन एक बार अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सलमान खान मीडिया के सामने भड़कते हुए नजर आए थे। गुस्से में उन्होंने कुछ ऐसा कह दिया था, जिसे सुनकर हर कोई हैरान रह गया था।
मेरा रिलेशन हजार औरतों से रहा – Salman Khan
दरअसल,ये किस्सा साल 1990 का है। उस दौरान सलमान खान (Salman Khan) का एक्ट्रेस संगीता बिजलानी (Sangeeta Bijlani) से ब्रेकअप हुआ था। सलमान का करियर तो अच्छा चल रहा था, लेकिन संगीता के जाने की वजह से उनकी पर्सनल लाइफ में परेशानियां चल रही थीं। ऐसे में निजी जिंदगी से जुड़े एक सवाल पर वह बुरी तरह चिढ़ गए थे। मैगजीन मायापुरी से बातचीत के दौरान जब पत्रकार ने संगीता बिजलानी को लेकर सवाल किया तो सलमान भड़क गए। सलमान ने जवाब देते हुए कहा था कि ‘मेरी पर्सनल लाइफ सिर्फ मेरी है। इसमें दखल देने की इजाजत मैं किसी को भी नहीं देता। मेरा रिलेशन तो हजार औरतों से रहा होगा, लेकिन मैंने कभी किसी को अकेले नहीं छोड़ा और अपना हर रिश्ता निभाया।’
शादी के सवाल पर Salman Khan ने दिया था ये जवाब
इस इंटरव्यू के दौरान जब उनकी शादी को लेकर सवाल किया गया था तो उन्होंने कहा था कि अगले दो सालों तक वो शादी नहीं करेंगे, क्योंकि वह अपने करियर को स्टैब्लिश करने में लगे हुए हैं। 1990 के दशक में सलमान खान (Salman Khan) ने कई सुपरहिट फिल्में दी, जिसमें साजन, सनम बेवफा, अंदाज अपना-अपना,बीवी नंबर वन और हम दिल दे चुके सनम जैसी फिल्में शामिल हैं।
सलमान खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो हाल ही में एक्टर ‘टाइगर 3’ में नजर आए थे। उनके साथ कटरीना कैफ (Katrina Kaif) और इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) भी दिखे थे। फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर कुल 286 करोड़ की कमाई की थी।
ये भी पढ़ें: रोहित शर्मा ने लपका हैरतअंगेज कैच, तो कुछ इस अंदाज में किया सेलिब्रेट, सोशल मीडिया पर VIDEO हुआ वायरल