Posted inबॉलीवुड

OTT पर कब रिलीज होगी रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’, जानें डेट और प्लेटफॉर्म

When Will Ranveer Singh'S 'Dhurandhar' Be Released On Ott? Find Out The Date And Platform.
When will Ranveer Singh's 'Dhurandhar' be released on OTT? Find out the date and platform.

Dhurandhar: रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ को रिलीज हुए लंबा वक्त हो चुका है. फिल्म ने 5 दिसंबर 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक दी थी. दो महीने बीतने के बाद भी धुरंधर (Dhurandhar) का जादू कम नहीं हुआ है. नई रिलीज फिल्मों के बाद भी रणवीर सिंह की धुरंधर सिनेमाघरों में धाक जमाए हुए हैं. इसी बीच खबर आ रही है कि यह फिल्म ओटीटी पर रिलीज होने जा रही है. ऐसे में बेसब्री से फिल्म का इंतजार कर रहे फैंस के लिए खुशखबरी है. चलिए तो आगे जानते हैं कि ‘धुरंधर’ (Dhurandhar) डिजिटल प्लेटफॉर्म पर कब रिलीज होगी?

इस तारीख को ओटीटी पर रिलीज होगी Dhurandhar

दरअसल, पिछले दो महीने से थियेटर में दर्शकों का मंनोरजन करने वाली धुरंधर (Dhurandhar) अब ओटीटी पर रिलीज होने वाली है. ओटीटी प्ले की एक रिपोर्ट के अनुसार, ‘धुरंधर’ अब डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो रही है. ऐसे में उन फैंस का इंतजार खत्म होने वाला है जो लंबे वक्त से फिल्म की ओटीटी पर रिलीज होने की राह तक रहे हैं.

रणवीर सिंह की इस थ्रिलर फिल्म के 30 जनवरी से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने की संभावना जताई जा रही है, जिससे दर्शकों को घर बैठे इस दमदार स्पाई ड्रामा का दोबारा आनंद लेने का मौका मिलेगा. ट्रेड एक्सपर्ट्स के मुताबिक, मेकर्स ने डिजिटल रिलीज़ को रणनीति के तहत टालकर रखा, ताकि थिएटर रन के दौरान फिल्म की कमाई को अधिकतम किया जा सके.

Preeti Baisla is a content writer and editor at hindnow, where she has been crafting compelling digital stories since 2022. With a sharp eye for trending topics and a flair for impactful storytelling,...