Akshaye Khanna: अक्षय खन्ना इन दिनों फिल्म ‘धुरंधर’ की वजह से सुर्खियों में छाए हुए हैं. हर किसी की जुबान पर सिर्फ एक नाम है, अक्षय खन्ना. ‘धुरंधर’ में विलेन बने स्टार की एक्टिंग की काफी तारीफ हो रही है. रणवीर सिंह को तो मानो फैंस भूल ही गए है कि फिल्म में वो भी लीड रोल में है. वहीं, अक्षय (Akshaye Khanna) के परिवार की बात करें तो, बहुत ही कम लोग जानते हैं कि उनका एक भाई और है, जो कि इंडस्ट्री से जुड़ा हुआ है. चलिए तो जानते हैं, कौन है ये….
Akshaye Khanna का सौतेला भाई कौन?

दरअसल विनोद खन्ना ने दो शादी की था. उनकी पहली पत्नी गीतांजलि थीं. जिनसे उनके दो बेटे राहुल और अक्षय खन्ना हैं. जबकि उन्होंने दूसरी शादी कविता दफ्तरी (Kavita Daftary) से की थी, और उनके दो बच्चे साक्षी और श्रद्धा खन्ना हैं. वहीं, हम अक्षय के जिस छोटे भाई की हम बात कर रहे हैं, वो साक्षी खन्ना हैं. स्टार किड का जन्म 12 मई, 1991 को मुंबई में हुआ था. उन्होंने फिल्म जगत में असिस्टेंट के रूप में काम करने के साथ-साथ एक्टिंग भी की है. लेकिन बाद में साक्षी ने इंडस्ट्री को छोड़कर आध्यात्मिकता की राह पर चल पड़े.
किन फिल्मों में किया काम?
स्टार पिता और फिल्मी परिवार से होने की वजह से साक्षी के खून में एक्टिंग का कीड़ा था. उनका शुरूआत से ही फिल्मों के प्रति झुकाव रहा है. जानकारी के मुताबिक, अक्षय खन्ना (Akshaye Khanna) के छोटे भाई ने संजय लीला भंसाली की ‘बाजीराव मस्तानी’ और मिलन लूथरिया की ‘वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई दोबारा’ में बतौर सहायक निर्देशक के रूप में काम किया. इसके बाद उन्होंने एक्टिंग में एंट्री ली.
कैसे पकड़ी अध्यात्मिक की राह ?
खबरों के अनुसार, साक्षी खन्ना मिलन लूथरिया की एक फिल्म से डेब्यू करने वाले थे. लेकिन फिल्म रिलीज नहीं हो पाई. इसके बाद उन्होंने कुछ शॉट फिल्में भी की, और कल्ट फिल्मों में ज्यादा इंट्रेस्ट दिखाया. खुद के प्रोडक्शन हाउस की भी शुरूआत की. इसके बावजूद उन्हें मंनोरजन इंडस्ट्री कुछ ज्यादा खास रास नहीं आई. बाद में वह आध्यात्मिकता की राह पर चल पड़े.
ये भी पढ़ें : बॉलीवुड पार्टियों से क्यों दूर रहते हैं अक्षय खन्ना? ‘धुरंधर’ एक्टर ने खुद किया बड़ा खुलासा
