Anjali Raghav: भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह अपने काम से ज़्यादा अपनी हरकतों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. पवन सिंह आए दिन विवादों से घिरे नज़र आते हैं. अब उनके नाम एक और विवाद जुड़ गया है. भोजपुरी स्टार पवन सिंह ने सरेआम अभिनेत्री अंजलि राघव (Anjali Raghav) को गलत तरीके से छुआ था. अब अंजलि ने वायरल वीडियो पर अपनी चुप्पी तोड़ी है और पवन सिंह की हरकतों के खिलाफ आवाज उठाई है.
पवन सिंह के हरकत से एक्ट्रेस परेशान

दरअसल, पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब छाया हुआ है. इस वीडियो में पवन सिंह और अंजलि राघव (Anjali Raghav) एक कार्यक्रम में साथ नज़र आ रहे हैं.अंजलि अपने सभी फैन्स से बात करना शुरू कर देती हैं, लेकिन इस बीच मंच पर मौजूद पवन सिंह बार-बार अंजलि की कमर को छूते दिखे. एक-दो बार अंजलि ने खुद उनकी हरकतों को नज़रअंदाज़ कर दिया.
Also Read…एशिया कप शुरू होने से पहले टीम इंडिया को झटका, BCCI की नाकामी बनेगी खिलाड़ियों के लिए सजा?
वीडियो में Anjali Raghav ने क्या कहा?
View this post on Instagram
लेकिन पवन सिंह जिस तरह का व्यवहार कर रहे थे, वो सोशल मीडिया यूजर्स को बिल्कुल पसंद नहीं आ रहा है. यूजर्स एक्टर की आलोचना करते नजर आ रहे हैं. वहीं, अंजलि राघव (Anjali Raghav) ने भी इस मामले में अपनी चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है. अंजलि ने अपने वीडियो में कहा, “मैं पिछले दो दिनों से बहुत परेशान हूँ. मुझे लखनऊ में हुई घटना के बारे में लगातार मैसेज आ रहे हैं.
उनमें लोग पूछ रहे हैं कि मैंने कुछ क्यों नहीं कहा, मैंने कोई कार्रवाई क्यों नहीं की, मैंने उसे थप्पड़ क्यों नहीं मारा.”और कुछ लोग मुझे ग़लत समझ रहे हैं, कुछ लोग मीम्स पर लिख रहे हैं, वो हंस रही थी, मज़े कर रही थी. क्या मुझे खुशी होगी अगर कोई मुझे सबके सामने छुए?”
पवन सिंह ने दी धमकी!
अंजलि राघव (Anjali Raghav) ने अपनी बात पूरी करते हुए कहा कि बात ये थी कि जब उनका इवेंट खत्म हुआ, हम खाना खाकर वापस आए, तो घर आकर पता चला कि मामला बहुत बड़ा हो गया था. बात करने की कोशिश की तो बताया गया कि पवन सिंह की पीआर टीम बहुत मज़बूत है. कोई मैसेज या पोस्ट मत करना. वो कुछ न कुछ ग़लत लिख देंगे. अभी से ज़्यादा परेशान हो जाओगे. मुझे लगा था कि एक-दो दिन में मामला शांत हो जाएगा.
अभिनेत्री ने कहा कि उन्होंने कई बार उन लोगों से बात करने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने न तो उनसे बात की और न ही उनका हालचाल पूछा. वह ऐसी बातों का समर्थन नहीं करतीं. अगर वो हरियाणा में होतीं, तो जनता खुद ही जवाब दे देती. अब वो भोजपुरी में कभी काम नहीं करेंगी. उन्होंने लोगों से ये भी पूछा है कि अब उन्हें क्या करना चाहिए।