Film Toxic Viral Girl : साउथ सुपरस्टार यश की ‘टॉक्सिक’ का टीजर बीते दिन रिलीज हो चुका है, जो कि सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. बॉलीवुड सितारे भी इस टीजर को खूब शेयर कर रहे हैं. लेकिन टीजर की शुरूआत ने सबसे ज्यादा ध्यान खींचा है. क्योंकि टीजर में दिखाया गए सीन में यश के किरदार राया के साथ दिखने वाली हसीना चर्चा का विषय बन गई है. अब जानते हैं कि सुपरस्टार यश के साथ दिखने वाली ये लड़की कौन (Film Toxic Viral Girl) है?
Film Toxic Viral Girl: कौन है यह हसीना?
फिल्म ‘टॉक्सिक’ के टीजर में यश के साथ नजर आने वाली हसीना का नाम नताली बर्न (Film Toxic Viral Girl) है. जो कि पहले से ही काफी नाम कमा चुकी हैं. मगर इंडियन फिल्मों में वह एक नया चेहरा हैं. टीजर में वह यश के साथ कार में इंटीमेट सीन देती हुई नजर आ रही हैं. टीजर रिलीज होने के बाय ये गर्ल काफी सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही हैं. लोग उन्हें गूगल कर रहे हैं, और वायरल गर्ल के बारे में हर छोटी से बड़ी खबर जानने के लिए उत्सुक हैं.
दरअसल, ‘टॉक्सिक’ की वायरल गर्ल नताली बर्न यूक्रेन में कीव की रहने वाली हैं. एक्ट्रेस का बचपन मास्को के बोल शॉय बैले के साथ-साथ लंदन में गुजरा है. नताली ने अपने करियर की शुरूआत एक्ट्रेस और मॉडल के रूप में की थी. काम करते-करते वह लेखक और प्रोड्यूसर भी बनीं. नताली अब न सिर्फ फिल्मों में काम कर रही हैं बल्कि एक सेवन हेवन प्रोडक्शंस नाम की प्रोडक्शन कंपनी की भी मालकिन हैं.
नताली बर्न क्या-क्या करती हैं काम?
दरअसल, नताली बर्न (Film Toxic Viral Girl) 2014 में एक्शन फिल्म ‘द एक्सपेंडेबल्स 3’ में छोटीस सी भूमिका में नजर आई थी. इसके बाद वह ‘डेविल्स होप’ की प्रोड्यूसर बन गई थीं. साल 2015 में उन्होंने ‘अवेकन’ एक्शन फिल्म लिखी. जिसमें उन्होंने एक्टिंग के साथ प्रोड्यूस भी किया. वहीं, एक्टर के साथ वह एक मार्शल आर्टिस्ट भी हैं, और स्टंट भी करती हैं. नताली बर्न के कारनामे यहीं खत्म नहीं होते हैं बल्कि वह एक नो एकेडमी ऑफ टेलीविजन आर्ट्स एंड साइंसेज और प्रोड्यूसर्स गिल्ड ऑफ अमेरिका की भी सदस्य हैं.
