Kiku Sharda: कपिल शर्मा के शो में अलग-अलग किरदार निभाकर लोगों को हंसाने वाले कीकू शारदा (Kiku Sharda), जहां उन्होंने अपनी पत्नी के बारे में एक चौंकाने वाली बात बताई जिसे सुनकर हर कोई हैरान रह गया. इस बीच, आइए जानें कौन हैं कीकू शारदा की पत्नी जो ग्लैमर लाइफ से रहती हैं दूर उनकी लाइफस्टाइल जानकार फ़टी रह जाएंगी आखें.
कौन है Kiku Sharda की पत्नी?

कीकू शारदा (Kiku Sharda) की पत्नी का नाम प्रियंका शारदा है, जो बेहद खूबसूरत और स्टाइलिश दिखती हैं। भले ही वह लाइमलाइट से दूर रहती हैं, लेकिन जब भी उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर आती हैं, तो वे खूब चर्चा में आ जाती हैं, इसलिए लोग खुद को उनकी तारीफ करने से नहीं रोक पाते.
फैन्स को दोनों की जोड़ी काफी पसंद आती है. कीकू शारदा जब भी किसी शो में लोगों को हंसा रहे होते हैं, उसके पीछे प्रियंका का सपोर्ट और मोटिवेशन काम कर रहा होता है.
Also Read….फैंस को इंतज़ार लेकिन मेकर्स ने लिया बड़ा फैसला, दयाबेन की जगह नज़र आएगी नई एक्ट्रेस
रोज फ्लाइट से जाती थी स्कूल
View this post on Instagram
कीकू शारदा (Kiku Sharda) ने वर्ष 2002 में प्रियंका शारदा से विवाह किया. यह जोड़ी अद्भुत है. प्रियंका शारदा और कीकू शारदा आर्यन और शौर्य नाम के बेटों के माता-पिता हैं. दोनों ही अपने बेटों की परवरिश बहुत अच्छे से कर रहे.कीकू ने कहा, ‘जब हमारी नई-नई शादी हुई थी, वह अपनी पत्नी के पास 12-13 पासपोर्ट देखकर आश्चर्यचकित हुए और उनसे पूछा कि उनके पास इतने सारे पासपोर्ट क्यों हैं? इसके बाद उन्होंने बताया कि वह मलेशिया में रह रही हैं क्योंकि उनके पिता वहां काम करते हैं और वहां आसपास अच्छे स्कूल नहीं हैं, इसलिए उन्हें पढ़ाई के लिए हर दिन सिंगापुर जाना पड़ता है.
पत्नी लाइमलाइट से रहती दूर
प्रियंका शारदा लाइमलाइट से दूर रहती हैं और सार्वजनिक कार्यक्रमों में कम ही नज़र आती हैं. प्रियंका सोशल मीडिया पर भी एक्टिव नहीं हैं, लेकिन कीकू शारदा उनके साथ अपनी तस्वीरें पोस्ट करते रहते हैं. प्रियंका शारदा ‘द कपिल शर्मा शो’ में कपल स्पेशल एपिसोड के दौरान भी नज़र आ चुकी हैं.
प्रियंका शारदा और कीकू शारदा (Kiku Sharda) दो दशकों से साथ हैं. दोनों ने ज़िंदगी के हर सुख-दुख को साथ मिलकर साझा किया है. प्रियंका शारदा सादगी पसंद करती हैं और अपना काफी समय अपने परिवार को देती हैं.