Mona Singh: टीवी की दुनिया के मशहूर किरदारों में से एक ‘जस्सी जैसी कोई नहीं’ (Jassi Jaissi Koi Nahin) का माना जाता है. इस किरदार ने सालों तक दर्शकों का मंनोरजन किया था. सोनी टीवी पर यह शो 1 सितंबर 2003 से 4 मई 2006 तक प्रसारित हुआ था. लेकिन सालों बीत जाने के बाद भी फैंस जस्सी को नहीं भूले हैं. खास बात यह कि इस शो की लीड एक्ट्रेस ही बॉर्डर 2 में सनी देओल की पत्नी बनी है. ऐसे में फैंस के बीच मोना सिंह (Mona Singh) को जानने की उत्सुकता और ज्यादा बढ़ गई है. चलिए तो आगे जानते हैं…..
कौन हैं सनी देओल की पत्नी मोना सिंह?
9 अक्टूबर 1981 में मोना सिंह (Mona Singh) का जन्म हुआ था. उन्होंने अपने करियर की शुरूआत 2003 में बेहद लोकप्रिय टीवी शो “जस्सी जैसी कोई नहीं” (Jassi Jaissi Koi Nahin) से की थी. जिसमें वह लीड रोल निभाकर घर-घर मशहूर हो गई थी. उन्हें यह रोल पाने में 2 साल लग गए थे. उन्होंने जस्सी के किरदार के लिए 50 से अधिक ऑडिशन देने पड़े थे. आखिरी में उन्हें इस सीरियल में काम करने का मौका. मोना सिंह के किरदार ने दर्शकों के दिल में बहुत जल्दी जगह बना ली थी.
बॉर्डर 2 में मिला अहम रोल
गौरतलब है कि मोना सिंह (Mona Singh) जेपी दत्ता की मच-अवेटेड फिल्म ‘बॉर्डर 2’ में नजर आएगी. उन्होंने फिल्म में सनी देओल की पत्नी का किरदार निभाया है. फिल्म के टीजर में कभी उनकी झलक दिखाई गई है. सनी और मोना की ऑनस्क्रीन जोड़ी देखने के बाद फैंस काफी एक्साइटेड हो गए हैं, और फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
मोना ने किन फिल्मों और सीरियल्स में किया काम?
मोना सिंह (Mona Singh) ने टीवी धारावाहिक ‘जस्सी जैसी कोई नहीं’ से घर-घर में पहचान बनाने के बाद कई सीरियल्स में काम किया है. क्या हुआ तेरा वादा (2012), कवच… काली शक्तियों से (2016), रियलिटी शो: ‘झलक दिखला जा 4’ में जैसे टीवी धारावाहिकों में दिखाई दी थी. इसके बाद उन्होंने ‘एंटरटेनमेंट के लिए कुछ भी करेगा’ होस्ट किया था. इसके बाद मोना का फिल्मों में भी देखा गया. जिसमें 3 Idiots (2009), लाल सिंह चड्ढा (2022), मुंज्या (2024), अमावस (2019), ज़ेड प्लस (2014) जैसी फिल्में शामिल हैं.
वहीं, ओटीटी वेब सीरीज की बात करें तो मोना सिंह ने कहने को हमसफर हैं (ALTBalaji), मेड इन हेवन (Amazon Prime Video), काला पानी (Netflix), ये मेरी फैमिली, द बैड्स ऑफ बॉलीवुड जैसी वेबसीरीज में बेहतरीन काम किया है.
मोना ने किस से की शादी?
मोना सिंह ने श्याम राजागोपालन से शादी की है. जो कि कॉर्पोरेट दुनिया से ताल्लुक रखते हैं. ‘स्टार्सअनफोल्डेड’ की रिपोर्ट के मुताबिक श्यामत मिलनाडु के चेन्नई में जन्मे थे. उन्होंने बैंकिंग और फाइनेंस में मास्टर्स डिग्री हासिल की है. हालांकि श्याम राजागोपालन पहले से शादीशुदा थे. उन्होंने मोना सिंह से दूसरी शादी की है. दोनों का रिश्ता काफी चर्चाओं में रहा था. लेकिन दुनिया की परवाह किए बिना एक्ट्रेस ने 27 दिसंबर 2019 को राजागोपालन संग फेरे लिए थे.
यह भी पढ़ें : सनी देओल की वजह से बनने वाला है इस फ्लॉप एक्टर का करियर, बॉर्डर 2 में दिलाई एंट्री, नाम जानकर फैंस होंगे हैरान
