Who is richer Dilip Joshi or Munmun Dutta: ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ भारत का सबसे ज्यादा देखे जाने वाला फैमिली शो हैं. बीते 17 सालों से ये कॉमेडी सीरियल भारतीय दर्शकों का फेवरेट बना हुआ है. इतना ही नहीं नाटक के किरदार भी अब घर-घर फेमस हो चुके हैं. जिन्हें दर्शकों द्वारा खूब प्यार मिलता है. लेकिन आज हम शो के बारे में ज्यादा बात नहीं करेंगे बल्कि दो सबसे पॉपुलर किरदार बबीता जी और जेठालाल की नेटवर्थ के बारे में जानेंगे. आइए तो आगे जानते हैं किस की कमाई सबसे ज्यादा है?
‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ से बटोरी बड़ी रकम

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Who is richer Dilip Joshi or Munmun Dutta) में नजर आने वाले जेठालाल यानी कि दिलीप जोशी अपनी एक्टिंग की वजह से सभी के पसंदीदा किरदारों में से एक हैं. वहीं, बबीता जी उर्फ मुनमुन दत्ता अपनी खूबसूरती की वजह से लोगों के दिलों में छाईं हुई हैं. दोनों ही स्टार्स शो की शुरूआत से ही बने हुए हैं. ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के जरिये अब दोनों सितारे टीवी जगत का लोकप्रिय नाम बन चुके हैं. वहीं, दोनों की कमाई की बात करें तो इन 17 सालों में खूब रकम बटोरी है. चलिए तो जानते हैं आखिरी किस ने कितनी संपत्ति जोड़ी हुई है?
कितनी है दिलीप जोशी की नेटवर्थ?

दिलीप जोशी (Who is richer Dilip Joshi or Munmun Dutta) ने अपने करियर की शुआत साल 1998 में फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ से की थी. इससे पहले वह थिएटर और बैकस्टेज पर बतौर कलाकार काम करते थे. जिसके लिए उन्हें सिर्फ 50 रूपये ही मिलते थे. इसके अलावा दिलीप जोशी ‘फिर भी दिल है हिंदुस्तानी’, ‘वन 2 का 4’, ‘हमराज’, ‘दिल है तुम्हारा’, ‘खिलाड़ी 420’ जैसी फिल्मों में दिखाई दिए. वहीं, 17 साल से टीवी के जेठालाल बनकर दिलीप जोशी खूब पैसा कमा चुके हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उनकी नेटवर्थ 47 करोड़ रुपये है.
मुनमुन दत्ता की नेटवर्थ

मुनमुन दत्ता का जन्म बंगाल के दुर्गापुर 28 सितंबर 1987 को हुआ था. उन्होंने अपने करियर की शुरूआत 2004 में टीवी शो ‘हम सब बाराती’ से की थी. हालांकि उन्हें असली लोकप्रियता सब टीवी शो ‘ ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ से मिली. मुनमुन अपनी एक्टिंग से ज्यादा खूबसूरती और बोल्डनेस के लिए जानी जाती है. सोशल मीडिया पर उनकी हर एक तस्वीर पर लाखों लाइक्स और कमेंट्स होते हैं. वहीं, नेटवर्थ की बात करें तो मुनमुन दत्ता (Who is richer Dilip Joshi or Munmun Dutta) उसमें भी पीछे नहीं है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बबीता जी की नेटवर्थ करीब 40 करोड़ रुपये है.
ये भी पढ़ें: 17 साल बाद खत्म होने जा रहा ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’, जानें कब आएगा शो का आख़िरी एपिसोड और कैसा होगा अंत?

