Arijit Singh: मशहूर सिंगर अरिजीत सिंह ने अपने सालों के करियर पर विराम लगा दिया है. 38 साल की उम्र में उन्होंने प्लेबैक सिंगिंग छोड़ने का फैसला किया है. इस तरह करियर की पीक पर अरिजीत (Arijit Singh) का सिंगिंग छोड़ देना हर किसी के लिए हैरान करने वाला कदम है. हाल ही में उन्होंने ‘बैटल ऑफ गलवान’ में ‘मातृभूमि’ में गाना गया था, जो कि रिलीज हो चुका है. वहीं, ‘बॉर्डर 2’ में ‘घर कब आओगे’ भी काफी पसंद किया गया. अब हर कोई यह जानना चाहता है कि अरिजीत सिंह (Arijit Singh) ने प्लेबैक सिंगिंग से संन्यास लेने का फैसला क्यों किया? चलिए तो आगे जानते हैं…..
Arijit Singh के संन्यास से फैंस को लगा झटका
अरिजीत सिंह (Arijit Singh) के पास इस साल कई बड़े प्रोजेक्ट्स और गानें जरूर होंगे. लेकिन उन्होंने साफ कर दिया है कि वह अब कोई प्रोजेक्ट साइन नहीं करेंगे. सिंगर ने 27 जनवरी को अपना फैसला X अकाउंट पर पोस्ट किया. जिसे देखने के बाद फैंस को बड़ा झटका लगा. साथ ही उन्होंने अरिजीत (Arijit Singh) से अपील की, वह अपने फैसले पर दोबारा विचार करें. हालांकि, सभी के मन में यह सवाल पैदा हो रहा है कि अरिजीत सिंह ने अचानक सिंगिंग छोड़ने का फैसला क्यों लिया?
क्यों प्लेबैक सिंगिंग से लिया संन्यास?
Arijit Singh has announced his retirement from playback singing. He clarified that he will continue making music and has releases planned till 2026 but will not sign new films.#Trending #ArijitSingh pic.twitter.com/Djft81JAi6
— Filmfare (@filmfare) January 27, 2026
अरिजीत सिंह ने संन्यास लेने पर कहा कि यह फैसला जल्दबाजी या एक दिन में नहीं लिया गया है और ना ही किसी घटना की वजह से. अरिजीत ने आगे कहा, ‘इसका सिर्फ एक कारण नहीं है, इसके कई पहलू हैं, और मैं काफी समय से इस पर विचार कर रहा था. आखिरकार, मैंने हिम्मत जुटा ली’
अरिजीत सिंह ने आगे लिखा, ‘इसका एक कारण बहुत ही सीधा और सिंपल है, और वो ये कि मेरी दिलचस्पी जल्दी ही खत्म हो जाती है, इसीलिए मैं अकसर अपने गानों की धुन बदलता रहता हूं और उन्हें लाइव प्रेजेंट करता हं. तो, सच्चाई यह है कि थक गया हूं. मुझे आगे बढ़ने के लिए अलग-अलग तरह के म्यूजिक को आजमाना होगा.’
अरिजीत सिंह ने आगे लिखा, वह आने वक्त में नए गायकों को जगह देना चाहते हैं. और प्लेबैक सिंगिंग से रिटायरमेंट की एक यह भी वजह है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा, वह नए सिंगर्स को सुनने के लिए बेताब है. जो कि उन्हें इंस्पायर कर सकें.
अरिजीत सिंह ने खुद को कहा भाग्यशाली
अरिजीत ने आगे लिखा, मैं सच में बहुत भाग्यशाली हूं. मैं अच्छे संगीत का फैन हूं और भविष्य में छोटे कलाकार के रूप में और अधिक सीखने का प्रयास करूंगा. आप सब के अभी तक के सपोर्ट के लिए धन्यवाद. हालांकि, मेरे अभी अधूरे काम रहते हैं. जिन्हें में पूरा करूंगा. लिहाजा, इस साल आपको मेरे कई गाने सुनने को मिल सकते हैं. लेकिन में साफ कर दूं मैं संन्यास ले रहा हूं मगर गाने बनाना बंद नहीं करूंगा.
