Why-Did-Rekhas-Husband-Commit-Suicide-After-Marriage

Rekha: रेखा (Rekha) जिन्हें बॉलीवुड (Bollywood) की एवरग्रीन एक्ट्रेस कहा जाता है। रेखा के आज भी लाखों फैंस हैं। रेखा ना सिर्फ अपनी बला की खूबसूरती और एक्टिंग के लिए के चलते काफी सुर्खियों में रहीं। रेखा ने अपने करियर की शुरूआत 1966 में बाल कलाकार के तौर पर तेलगु फिल्म ‘रंगुला रतलाम’ से की थी। बॉलीवुड में उनका डेब्यू ‘सावन भादो’ फिल्म से हुआ था और 1970 तक आते आते वे एक सफल अभिनेत्री के रूप में अपनी जगह बना चुकी थीं।

रेखा (Rekha) ने सिर्फ अपनी फिल्मों और खूबसूरती के कारण बल्कि अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी लाइमलाइट में रहीं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक,रेखा एक समय अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के साथ काफी सीरियस रिलेशन में थीं। हालांकि ये रिश्ता अंजाम तक नहीं पहुंच पाया था क्योंकि बिग भी पहले से शादीशुदा थे। आज हम आपको रेखा की लाइफ के कुछ अनसुने किस्से बताने जा रहे हैं जिनके बारे में आप अभी तक नहीं जानते होंगे।

रेखा ने मुकेश अग्रवाल से की थी शादी

रेखा-मुकेश अग्रवाल
रेखा-मुकेश अग्रवाल

रेखा (Rekha) पापुलर चर्च पार्क कान्वेंट, चेन्नई की एल्युंमिनाई रहीं है। रेखा ने एक्टिंग में अपना करियर बनाने के लिए पढ़ाई छोड़ दी थी। रेखा की एक्टिंग की दुनिया में आने की कोई खान इच्छा नहीं थी, लेकिन परिवार की आर्थिक परेशानी को देखकर रेखा को ये कदम उठाना पड़ा था।

रेखा-मुकेश अग्रवाल
रेखा-मुकेश अग्रवाल

रेखा (Rekha) बॉलीवुड में अपने पैर जमा चुकी थीं। साल 1990 में बिजनेस मैन मुकेश अग्रवाल (Mukesh Agarwal) ने रेखा के सामने भरे समाज में शादी का प्रस्ताव रखा और रेखा ने दिल्ली के कारोबारी मुकेश अग्रवाल से शादी कर ली। ऐसा माने जाने लगा था कि अब रेखा लाइफ में सैटल हो जाएंगी लेकिन कुदरत ने उनके लिए कुछ और ही सोच रखा था। रेखा के प्यार में पागल मुकेश अग्रवाल अपने बिजनेस को भी भूल जाते थे, लेकिन यह शादी 6 महीने से ज्यादा नहीं टिक पाई। शादी के कुछ समय बाद ही रेखा और मुकेश के बीच आपसी मतभेद होने लगे और जल्द ही दोनों का तलाक हो गया।

डिप्रेशन में थे रेखा के पति

रेखा-मुकेश अग्रवाल
रेखा-मुकेश अग्रवाल

रेखा (Rekha) के पति मुकेश अग्रवाल (Mukesh Agarwal) डिप्रेशन में चले गए थे। इस दौरान रेखा विदेश चली गईं। जिसके बाद एक दिन ऐसी खबर आई जिसने रेखा के पैरों तले से जमीन ही खिसका दी थी। असल में रेखा के पति मुकेश अग्रवाल ने सुसाइड कर लिया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुकेश ने रेखा के दुपट्टे से ही फांसी लगाई थी। लोगों ने इस घटना के बाद रेखा को काफी भला बुरा कहा था। इस घटना से रेखा बुरी तरह से टूट गईं थीं।

रेखा के पति ने सुसाइड नोट में लिखी थी ये बात

रेखा-मुकेश अग्रवाल-विनोद मेहरा
रेखा-मुकेश अग्रवाल-विनोद मेहरा

आपको बता दें कि रेखा (Rekha) के पति अपने पीछे एक सुसाइड नोट छोड़ गए थे जिसमें लिखा था कि वे रेखा के लिए अपनी प्रॉपर्टी में से कुछ भी छोड़कर नहीं जा रहे हैं क्योंकि रेखा खुद इतनी सक्षम हैं कि वे कमा खा सकती हैं। मुकेश की मौत का जिम्मेदार रेखा को माना जाने लगा था। हालांकि, मुकेश अग्रवाल (Mukesh Agarwal) के घरवालों ने रेखा को क्लीन चिट देते हुए कहा था कि, रेखा ने हमसे कभी कोई डिमांड नहीं की थी। बताते चलें कि रेखा ने एक्टर विनोद मेहरा (Vinod Mehra) से भी शादी की थी लेकिन यह शादी भी नहीं चल सकी थी।

ये भी पढ़ें: मां-बाप के तलाक के 20 साल बाद सारा अली खान ने किया खुलासा, आखिर क्यों नहीं रहती हैं पिता के साथ, वजह जान पैरों तले खिसक जाएगी जमीन

ये भी पढ़ें: हेमा की बेटी आहना इस एक्टर के प्यार में हो गई थी पागल, आज वो अभिनेता लाखों दिलों पर कर रहा है राज, नाम जानकर नहीं होगा यकीन

"