आखिर मशहूर क्रिकेटर होने के बावजूद Shikhar Dhawan ने क्यों निभाया Double Xl में छोटा सा रोल?, डायरेक्टर सतराम ने बताई वजह!!
आखिर मशहूर क्रिकेटर होने के बावजूद Shikhar Dhawan ने क्यों निभाया Double XL में छोटा सा रोल?, डायरेक्टर सतराम ने बताई वजह!!

बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) और हुमा कुरैशी (Huma Qureshi) अपनी फिल्म Double XL की वजह से सुर्खियों में छाई हुई है। उनकी इस फिल्म का ट्रेलर पिछले हफ्ते ही रिलीज हुआ था। हालांकि फिल्म कि खास बात यह है कि इस फिल्म के जरिये क्रिकेटर शिखर धवन (Shikhar Dhawan) बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे है।

फिल्म के एक ड्रीम सीक्वेंस में शिखर (Shikhar Dhawan) को हुमा के साथ डांस करते हुए दिखाया गया है। जिसे देखने के बाद लोगों के बीच में फिल्म को देखने की और ज्यादा उत्सुकता बढ़ गई है। वहीं डबल एक्सएल के डायरेक्टर सतराम रमानी ने अपने एक इंटरव्यू में बताया कि, उन्होंने इस रोल के लिए शिखर धवन को ही क्यों चुना और कैसे उन्हें राजी किया।

Shikhar Dhawan ने फिल्म में किया कैमियो

आखिर मशहूर क्रिकेटर होने के बावजूद Shikhar Dhawan ने क्यों निभाया Double Xl में छोटा सा रोल?, डायरेक्टर सतराम ने बताई वजह!!
आखिर मशहूर क्रिकेटर होने के बावजूद Shikhar Dhawan ने क्यों निभाया Double Xl में छोटा सा रोल?, डायरेक्टर सतराम ने बताई वजह!!

बता दें कि फिल्म Double XL के ट्रेलर की शुरूआत हुमा कुरैशी के साथ होती है। वह पिंक गाउन पहने हुए खड़ी होती है। इसके बाद शिखर धवन (Shikhar Dhawan) हुमा के पास आकर उनसे डांस करने के लिए कहते है। वहीं फिल्म में क्रिकेटर शिखर की एंट्री एक ड्रीम सीक्वेंस के साथ शुरू होती है। वहीं शिखर को फिल्म में कास्ट करने के बारे में सतराम बताते हैं कि, फिल्म में हुमा के निभाए रोल का सपना स्पोर्ट्स प्रेजेंटर बनने का है और वह क्रिकेट  मैच से लेकर हर चीज के बारे में बात करना चाहती है।

शिखर के फैन है डायरेक्टर सतराम

आखिर मशहूर क्रिकेटर होने के बावजूद Shikhar Dhawan ने क्यों निभाया Double Xl में छोटा सा रोल?, डायरेक्टर सतराम ने बताई वजह!!
आखिर मशहूर क्रिकेटर होने के बावजूद Shikhar Dhawan ने क्यों निभाया Double Xl में छोटा सा रोल?, डायरेक्टर सतराम ने बताई वजह!!

 डायरेक्टर सतराम आगे बताते है कि,

“फिल्म में ड्रीम के रेलिवेंट पार्ट को एक क्रिकेटर की जरूरत थी और मैं शिखर धवन का फैन हूं। मैं उन्हें एक अल्फा मेल के रूप में देखता आया हूं। जोकि एक देसी और एलीट दोनों में फिट बैठते है। लेकिन मुझे यह नहीं पता था कि वह इस रोल को करना चाहेंगे या नहीं।” 

शिखर ने इस वजह से की फिल्म

आखिर मशहूर क्रिकेटर होने के बावजूद Shikhar Dhawan ने क्यों निभाया Double Xl में छोटा सा रोल?, डायरेक्टर सतराम ने बताई वजह!!
आखिर मशहूर क्रिकेटर होने के बावजूद Shikhar Dhawan ने क्यों निभाया Double Xl में छोटा सा रोल?, डायरेक्टर सतराम ने बताई वजह!!

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 37 वर्षीय शिखर धवन (Shikhar Dhawan) इंडिया के मशहूर और बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक हैं। जिन्होंने अपने करियर में अब तक देश के लिए 250 से ज्यादा इंटरनेशनल मैच खेले है और साथ ही टीम की कप्तानी भी की हैं।

अब ऐसे में सवाल यह उठता है कि इतने मशहूर फेमस क्रिकेटर ने कैमियो के लिए कैसे हामी भरी? इस सवाल के जवाब में सतराम कहते हैं कि,

“अभिनेता और फिल्म के निर्माता साकिब सलीम ने यह  जिम्मेदारी थी कि वह शिखर को इस रोल के लिए मनाएंगे। जब साकिब ने उनसे बात की तो उन्होंने कहा कि, ‘यह फिल्म बननी चाहिए।” इसी वजह से उन्होंने इस फिल्म के लिए झट से हां कर दी।”

बहरहाल, फिल्म Double XL 4 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। जिसे देखने के लिए फैंस भी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

 

यह भी पढ़िये :

इस बॉलीवुड हसीना के साथ रोमांस फरमाते हुए पकड़े गए Shikhar Dhawan, इस तरह देखकर चौंके फैंस|

2023 विश्व कप में Shikhar Dhawan का खेलना हुआ तय, कहा – “मैं खुद को सौभाग्यशाली मानता हूं कि…..|