क्रिकेटर से क्यों शादी नहीं करना चाहती Malti Chahar?
फिल्म विंडो संग बातचीत में मालती चाहर (Malti Chahar) ने बातचीत में बताया आखिर वो क्यों किसी क्रिकेटर से शादी नहीं करना चाहती है. उन्होंने कहा, ‘क्योंकि मेरे भाई क्रिकेटर हैं. पापा क्रिकेट कोच हैं. पापा की अपनी अकेडमी है, जो भी बच्चे घर में आते हैं वो क्रिकेट ही खेल रहे होते हैं. मेरी लाइफ में इतना क्रिकेट हो गया है कि मुझे लगता है कि अब कोई क्रिकेटर आया तो मेरा साथ सेम चीज होगी.’ मालती ने आगे कहा, ‘ऐसा नहीं है क्रिकेटर्स से बिल्कुल शादी नहीं करूंगी या क्रिकेटर्स बेकार होते हैं. बस इतनी सी बात है मेरी जिंदगी में क्रिकेट अब ज्यादा हो गया है. मैं चाहती हूं मेरी जिंदगी में जो भी हो वो क्रिकेट से नहीं बल्कि मेरे प्रोफेशन का कोई हो. या कोई क्रिकेटर रिटायर हो चुका है और अब इंडस्ट्री का हिस्सा है, तो भी चलेगा.’
मालती (Malti Chahar) ने आगे बताया, ‘क्रिकेटर्स बहुत ज्यादा बिजी रहते हैं. और जो पूरे साल खेलते हैं उन्हें तो बिल्कुल टाइम नहीं मिलता है. अगर मैं किसी क्रिकेटर से शादी करती हूं तो मेरी जिम्मेदारी होगी मैं उसके लिए हर टाइम अवेलेबल रहूं.’
मालती का नाम किन स्टार्स से जुड़ा ?
बिग बॉस 19 में मालती चाहर का नाम अमाल मलिक और प्रणित मोरे साथ जोड़ा जा रहा था. घर में ऐसी भी बातें थी की मालती और अमाल एक-दूसरे को डेट कर चुके हैं. लेकिन दोनों ने ही इन खबरों का खंडन किया है. मालती ने साफ किया है, प्रणित और अमाल उसके सिर्फ दोनों अच्छे दोस्त हैं. वहीं, मालती की असल जिंदगी की बात करें तो बिग बॉस खत्म होने के बाद से ही वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. सोशल मीडिया पर अक्सर अपनी फोटोज और तस्वीरें फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं.
यह भी पढ़ें : मालती चाहर की भाभी कौन हैं? जो खूबसूरती में लगती हैं विदेशी मॉडल
