Posted inबॉलीवुड

स्मृति–पालाश की शादी क्यों रुकी? पहली बार पलक मुच्छल ने बताया पूरा सच

Why-Was-Smriti-Mandhana-And-Palashs-Wedding-Called-Off-Palak-Muchhal-Reveals-The-Whole-Truth-For-The-First-Time

Smriti Mandhana : भारतीय टीम इंडिया की खिलाड़ी स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) और म्यूजिक कंपोजर पलाश मुच्छल की शादी को लेकर तरह-तरह की अफवाहें फैली हुई हैं. दोनों स्टार्स 23 नवंबर को फेरे लेने वाले थे. लेकिन अचानक शादी कैंसल हो गई. जिससे फैंस भी काफी हैरान हैं. तब से ही शादी को लेकर कई तरह की बातें हो रही हैं. अब इस पूरे मामले पर पलाश की बहन पलक मुच्छल (Palak Muchhal) ने चुप्पी तोड़ी है.

Palak Muchhal ने क्या बोला?

दरअसल, हाल ही में फिल्मफेयर को दिए एक इंटरव्यू में पलक मुच्छल (Palak Muchhal) ने स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) और पलाश मुच्छल की शादी पर बात की. जब उनसे पूछा गया कि, परिवार जो झेल रहा है, उसमें पॉजिटिव रहना कितना मुश्किल होता है? पलक ने जवाब में कहा कि, “हमारा परिवार बहुत ही मुश्किल दौर से गुजर रहा है. हम बस यही मानते हैं कि इस समय पॉजिटिविटी बनाए रखना सबसे अहम है. हम इस वक्त मजबूत रहने और पॉजिटिविटी फैलाने की ही कोशिश कर रहे हैं.”

किस वजह से रूकी शादी?

स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) और पलाश मुच्छल की शादी से एक दिन पहले दोनों परिवार को तब झटका लगा, जब मंधाना के पिता श्रीनिवास मंधाना के पिता की तबियत अचानक बिगड़ गई. उन्हें आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा. इस के एक दिन बाद ही पलाश की तबियत भी खराब हो गई, उन्हें भी एडमिट होना पड़ा. लेकिन अब दोनों हॉस्पिटल से डिसार्ज हो चुके हैं. लिहाजा, परिवार में ये अनहोनी के होने की वजह से शादी टालने पड़ी. फिलहाल, शादी की नई तारीख तय नहीं हुई है.

स्मृति ने शादी की तस्वीरें की डिलीट

शादी टलने के दो दिन बाद ही स्मृति मंधाना ने अपने इंस्टाग्राम से भी पोस्ट डिलीट कर दिए थे. इसके बाद से ही दोनों की शादी को लेकर सोशल मीडिया पर फैंस कयास लगाने लगे. हालांकि पलाश के इंस्टाग्राम हैंडल पर पोस्ट अभी तक मौजूद हैं. वहीं, स्मृति (Smriti Mandhana) और पलाश दोनों ने अपनी इंस्टा बायो में इविल आई इमोजी एड कर दिया था. गौरतलब है कि हाल ही में पलाश को एयरपोर्ट पर स्पॉर्ट किया गया था. इसके बाद उनकी एक तस्वीर प्रेमानंद महाराज जी के आश्रम से वायरल हुई.

ये भी पढ़ें : क्या 7 दिसंबर को दुल्हन बनेंगी स्मृति मंधाना? पलाश मुच्छल संग शादी पर आया बड़ा अपडेट

Preeti Baisla is a content writer and editor at hindnow, where she has been crafting compelling digital stories since 2022. With a sharp eye for trending topics and a flair for impactful storytelling,...