Posted inबॉलीवुड

सिंगिंग से संन्यास के बाद राजनीति में एंट्री करेंगे अरिजीत सिंह? बंगाल पॉलिटिक्स में आजमाएंगे हाथ

Will Arijit Singh Enter Politics After Retiring From Singing? Will He Try His Hand In Bengal Politics
Will Arijit Singh enter politics after retiring from singing? Will he try his hand in Bengal politics

Arijit Singh: बॉलीवुड के मशहूर सिंगर अरिजीत सिंह (Arijit Singh) ने संन्यास का ऐलान कर करोड़ों फैंस का दिल तोड़ चुके हैं. अब तक उनके चाहने वाले सोच रहे थे कि अरिजीत रिटारमेंट के बाद क्या करेंगे. लेकिन अब ताजा खबर सामने आ रही है कि वह जल्द ही नए सफर की शुरूआत करने वाले हैं. दरअसल, सिंगिग छोड़ने के बाद अरिजीत (Arijit Singh) राजनीति में डेब्यू करेंगे. मीडिया रिपोर्ट्स है कि वह अपनी पॉलिटिकल पारी की शुरुआत पश्चिम बंगाल की राजनीति से करने वाले हैं.

Arijit Singh शुरू करेंगे पॉलिटिकल करियर?

रिपोर्ट्स का दावा है कि सिंगिग छोड़ने के बाद अरिजीत सिंह (Arijit Singh) ने राजनीति में सफर शुरू करने का फैसला किया है. हालांकि, अभी तक तस्वीर साफ नहीं हुई कि अरिजीत किस पार्टी से चुनाव लड़ेंगे या सच में वह पॉलिटिकल करियर बनाने चाहते हैं. वहीं, गायक की साइड से या उनकी टीम की ओर से कोई बयान सामने नहीं आया है.

बता दें कि रिजीत सिंह के एक बेहद करीबी सूत्र ने बताया है कि “सिंगर का पश्चिम बंगाल से बहुत लगाव है. इसलिए वह राजनीति में आना चाहते हैं. लेकिन अभी तक यह तय नहीं है कि वो अपनी पार्टी बनाएंगे या ममता बनर्जी के साथ ही जुड़ेंगे. वह लोगों के लिए नेक काम करना चाहते हैं. उनका मनाना है कि राजनीति से जुड़ कर ही वह जमीनी स्तर पर लोगों के लिए काम कर सकते हैं.

सूत्र ने आगे बताया कि, अपने करियर में अरिजीत ने करोड़ों रूपये कमाए हैं. लेकिन उन्होंने खुद पर एक रूपया खर्च नहीं किया है. वह अपने पैसों का इस्तेमाल जरूरतमंदों की मदद में लगाते हैं.

Arijit Singh ने क्यों लिया संन्यास

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Arijit Singh (@arijitsingh)

27 जनवरी गुरूवार को अरिजीत सिंह ने प्लेबैक सिंगिंग से संन्यास का ऐलान किया. उन्होंने बताया कि वह लंबे समय से काम से ब्रेक लेना चाहते थे. लेकिन अरिजीत ने यह भी बताया कि बेशक से वह प्लेबैक सिंगिंग छोड़ रहे हैं मगर गाने बनाना बंद नहीं करेंगे. वह लंबे समय तक एक ही काम करने से बोर हो गए थे. साथ ही सिंगर ने फैंस को यह खुशखबरी दी की इस साल उनके गाने आते रहेंगे.

Preeti Baisla is a content writer and editor at hindnow, where she has been crafting compelling digital stories since 2022. With a sharp eye for trending topics and a flair for impactful storytelling,...