साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) ने अपनी फिल्म पुष्पा (Pushpa) ने बॉक्स ऑफिस पर रिलीज के पहले दिन से ही धमाल मचा दिया था। फिल्म को दर्शकों का बेशुमार प्यार मिला था। वहीं पुष्पा के हिट होने के बाद से ही सभी को इसके पार्ट टू का भी बेसब्री से इंतजार था।
इसी बीच हाल ही में अभिनेत्री रश्मिका मंदाना ने फिल्म की शूटिंग को लेकर जानकारी साझा की है। इसके अलावा फिल्म में अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) के शामिल होने पर भी ताजा खबरें सामने आई हैं।
Pushpa 2 में अर्जुन के होने पर निर्माता ने दिया बयान

दरअसल बीते कुछ समय से ऐसी खबरें सामने आ रही हैं कि पुष्पा 2 (Pushpa) में अर्जुन कपूर विलेन के किरदार में नजर आने वाले फहद फासिल को रिप्लेस कर सकते है। अब इन्हीं खबरों पर फिल्म निर्देशक का रिएक्शन सामने आया है। उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में कहा है कि, पुष्पा 2 में फहद फासिल ही लीड रोल में नजर आएंगे।
इस दिन शुरू होगी पुष्पा 2 की शूटिंग

पुष्पा 2 के निर्माता ने आगे कहा कि, फिल्म में अर्जुन कपूऱ के होने की खबर 100% गलत है। साथ ही उन्होंने फिल्म की शूटिंग की जानकारी शेयर करते हुए कहा कि, फिल्म की शूटिंग 20 से 30 तारीख के बीच में शुरू होगी। इसके अलावा निर्माता ने शूटिंग लोकेशन के बारे में कहा, पुष्पा 2 (Pushpa) का पहला शेड्यूल हैदराबाद में शूट किया जाएगा। इसके बाद जंगल या अन्य लोकेशन पर पर शूट पूरा किया जाएगा।
फैंस को हैं पार्ट 2 का बेसब्री से इंतजार

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) और रश्मिका मंदाना की फिल्म पुष्पा 2 (Pushpa) की शूटिंग जल्द ही शुरू होने वाली है। इस फिल्म के पहले पार्ट को भी दर्शकों का बेशुमार प्यार मिला था जो दिसंबर 2021 में रिलीज किया गया था। अब वहीं पार्ट टू का भी सभी को बेसब्री से इंतजार है।
यह भी पढ़िये :
Pushpa: The Rise का सीक्वल पहले से भी ज्यादा होगा धमाकेदार, इस दिन रिलीज की जाएगी फिल्म|