9. विक्रांत मेसी

इस लिस्ट में नौंवे नंबर पर जिसका नाम हैं, वह हैं विक्रांत मेसी। इन्होंने अपने करियर की शुरूआत टीवी सीरियल ‘धूम मचाओं धूम’ साल 2007 में की थी। साथ ही इन्होंने कई टीवी सीरियल्स में भी कान किया था। विक्रांत ने ओटीटी (OTT) सीरीज ‘क्रिमीनल जस्टीस’ में भी शानदार अभिनय से सभी को इंप्रेस किया था। फिलहाल विक्रांत मेसी इन दिनों बॉलीवुड में काफी एक्टिव हैं। आप उन की इस तस्वीर को देख कर अंतर कर ही सकते हैं कि साल 2007 के विक्रांत में कितना अंतर हैं। आज के समय में उन्हें पहचान पाना नामुमकिन हैं।