साउथ सुपरस्टार प्रभास और सैफ अली खान की अपकमिंग फिल्म ‘आदिपुरुष’ (Adipurush) टीजर रिलीज के बाद से ही सुर्खियों में छाई हुई है। इसमें प्रभास श्रीराम के किरदार में नजर आ रहे हैं तो वहीं सैफ रावण की भूमिका में दिखाई दें रहे है।
हालांकि सैफ के रावण लुक की सोशल मीडिया पर जमकर अलोचना हो रही हैं। इतना ही नहीं बल्कि अब ‘आदिपुरुष’ (Adipurush) के हनुमान के लुक की भी लोग चर्चा कर रहे हैं। इसी बीच फिल्म से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है।
Adipurush पर हुआ विवाद

दरअसल अभी रावण लुक को विवाद चल ही रहा था कि इसी बीच अयोध्या (Ayodhya) के राम मंदिर के मुख्य पुजारी ने बुधवार को फिल्म पर तत्काल बैन लगाने की मांग की हैं। उन्होंने फिल्म बैन को लेकर कहा है कि, भगवान राम, हनुमान और रावण का चित्रण पुराणों के अनुसार नहीं है और इसलिए यह उनकी गरिमा के खिलाफ है। साथ ही उन्होंने कहा कि, फिल्म बनाना गलत नहीं है लेकिन उन्हें खबरों में लाने के लिए जानबूझकर विवादों में लाने के लिए बनाया जाना गलत है।
राम मंदिर के मुख्य पुजारी ने बताया फिल्म को बेकार

राम मंदिर के मुख्य पुजारी ने आगे कहा कि, सनातन धर्म के किसी भी भगवान के किसी भी चरित्र के साथ खिलड़वाड़ किया जाएगा तो संत समाज उसका विरोध करेंगा। क्योंकि राम चरित्र आदर्श पुरुष का है। ऐसे में राम और रामायण के आदर्श को छोड़कर न कोई दूसरा चरित्र बना है न ही कोई लीला हुई है। मालूम ही नहीं है किस आधार पर यह फिल्म बनाई गई। यह हमारे धर्म के बिल्कुल अलग है। इसलिए समाजहित के लिए इस फिल्म को बैन होना चाहिए।
रावण लुक की हुई अलोचना

गौरतलब हैं कि ओम राउत के निर्देशन में बनी ‘आदिपुरुष’ (Adipurush) की कहानी रामायण पर आधारित है। फिल्म में प्रभास( Prabhas) राम के किरदार में नजर आ रहे तो वहीं कृति ने सीता के रोल में दिखाई दें रही है। हालांकि सब का ध्यान सैफ (Saif Ali Khan) के रावण लुक ने अपनी ओर खींचा हैं।
दर्शक रावण के लुक्स से संटुष्ट नहीं हैं। ट्रोलर्स के अनुसार टीजर देख के लग रहा है कि जैसे सैफ, रामायण के रावण का नहीं बल्कि किसी मुगल शासक का रोल प्ले कर रहे हैं। जिसकी वजह से सोशल मीडिया पर ‘सैफ’ और ‘डिसपाइंटिंग आदिपुरुष’ ट्रेंड होने लगा है।
यह भी पढ़िये :
‘आदिपुरुष’ में Saif Ali Khan का लुक देख यूजर्स हुए नाराज़, कहा – “रावण है या मुगल शासक…..|