इन दिनों भारतीय क्रिकेट टीम दिनों टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) को लेकर ऑस्ट्रेलिया (Australia) पहुंची हुई हैं। वहीं मशहूर क्रिकेटर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) भी टीम में शामिल हैं। 13 अक्टूबर को देशभर में करवा चौथ मनाया गया है। ऐसे में करवा चौथ पर युजवेंद्र (Yuzvendra Chahal) अपनी पत्नी धनश्री के साथ मौजूद नहीं थे। लेकिन उन्होंने खास अंदाज में अपनी पत्नी का व्रत खुलवाया। जिसकी जानकारी खुद धनश्री (Dhanashree Verma) ने सोशल मीडिया के जरिये अपने फैंस के साथ साझा की।
Yuzvendra Chahal ने वीडियो कॉल पर खुलवाया व्रत

दरअसल युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) करवा चौथ के दिन अपनी पत्नी के साथ नहीं थे। लेकिन उन्होंने दूर रह कर भी धनश्री (Dhanashree Verma) का व्रत खुलवाया है। जिसकी कुछ झलक धनश्री ने एक वीडियो के जरिये सोशल मीडिया पर शेयर की है। इस वीडियो में धनश्री पहले चहल का चेहरा देखती हैं, फिर चंद्रमा की ओर। बाद में वह अपने हाथों से पानी पी कर अपना व्रत खोलते हुए नजर आ रही हैं। वहीं इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए धनश्री ने कैप्शन में लिखा हैं कि, “🇮🇳 —> 🇦🇺 waala karwa Chauth”
युजवेंद्र ने दी धनश्री को करवा चौथ की बधाई
https://www.instagram.com/p/Cjp4uJXBskj/?utm_source=ig_web_copy_link
गौरतलब है कि युजवेंद्र (Yuzvendra Chahal) ने भी अपनी पत्नी धनश्री को करवाचौथ की बधाई दी थी। इस मौके पर उन्होंने धनश्री (Dhanashree Verma) के साथ कुछ स्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी। जिसमें उनकी पत्नी दूल्हन की तरह सजी हई नजर आ रही है। वहीं चहल ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है कि,
“हैप्पी करवा चौथ वाइफ लव यू।”
दोनों के रिश्ते में आई थी दरार

वहीं युजवेंद्र (Yuzvendra Chahal) और धनश्री (Dhanashree Verma) का एक – दूसरे के लिए प्यार देख कर फैंस भी बेहद खुश है। क्योंकि कुछ समय पहले ऐसी खबरें आई थी कि दोनों के रिश्ते में दरार आ गई हैं और जल्द ही तलाक लेने वाले है। हालांकि यह खबरें बाद में कोरी अफवाह साबित हुई। बहरहाल, यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और फैंस भी युजवेंद्र और धनश्री को करवा चौथ की ढेरों बधाई दें रहे हैं।
यह भी पढ़िये :