वैसे तो आजकल सबको पता ही है की यूट्यूब से भी कमाई की जा सकती है, लेकिन सही जानकारी ना होने के कारण लोग यूट्यूब पर आकर चैनल बनाते है और एक, दो वीडियो अपलोड करके छोड़ देते है. कुछ लोगों को ये भ्रम भी है यूट्यूब में पर व्यूह पर पैसा मिलता है, हम आपकी जानकारी के लिए बता दें यूट्यूब पर व्यूह पर कोई पैसा नहीं मिलता है.
यूट्यूब पर वीडियों बनाकर करे कमाई
यूट्यूब पर अपना करियर शुरू करने से पहले आपके मन में कुछ सवाल चल रहे होंगे, की कैसे वीडियो बनाते है, कैसे एडिट किया जाता है, वीडियो को अपलोड करने का सही ढंग क्या है, किस टॉपिक पर वीडियो बनाये वगैरह-वगैरह. हम आपको बताते है यूट्यूब पर कमाई करने के लिए कैसे शुरुआत की जाती है.
1 . किस टॉपिक पर वीडियो बनाये
सबसे पहले आपको ये देखना होगा की आपको ऐसा कोन सा काम है जिसे करने में आपको खुशी मिलती है. या आपके अंदर कोई स्किल है जो आपको सबसे अलग बनाती है. आप उसी सेरिलेटेड वीडियो बना सकते है जैसे- किसी को खाना बनाना पसंद होता है तो वो कुकिंग चैनल बना सकता है, कोई कामेडी अच्छी करता है तो तो इस तरह के वीडियो बना सकता है यहां दिल्ली के भुवन बम एक बड़ी मिशल जिहोने घर से ही फोन से वीडियो बनाना शुरू किया था और आज उनकी हर वीडियो अपलोड होते ही ट्रेंडिंग पर चली जाती है. इसी तरह आप भी अपने पसंद के काम से सम्बंधित वीडियो बना कर यूट्यूब से पैसे और पहचान दोनों पा सकते है. लेकिन इस बात का ध्यान रखे आप एक ही कैटेगरी में ही वीडियो बनाये तभी आपके चैनल पर लोग बार-बार आपके वीडियो देखने आएंगे.
2 . कैसे रिकार्ड करे
वीडियो को रिकार्ड करने के लिए शुरआत में कोई डिजिटल केमरे की आवश्यकता नहीं है. आप अपने फोन से ही वीडियो बनाकर अपलोड कर सकते है, इसके लिए आपको केमरा फेस करना सीखना पड़ेगा. आप अपने फोन के फ्रंट केमरे से वीडियो रिकार्ड करना शुरू करे फिर फोन को के बैक कैमरा का इस्तेमाल करके वीडियो बनाना शुरू करे. वीडियो रिकार्ड करने से पहले ये सुनिश्चित कर ले आप जिस जगह रिकार्ड कर रहे हो वहां का माहौल एक दम शांत होना चाइये क्योकि आपका दर्शक आपकी वीडियो देखने आया है शोर सुनने नहीं. इसके साथ ही आपको पर्याप्त रोशिनी का भी इंतजाम करना होगा इसके लिए आप amazon से लाइट खरीद सकते है वहां आपको इससे रिलेटेड लाइट मिल जाएगी.
3 . कैसे एडिट करें
अब आप सोच रहे होंगे की वीडियो तो बना लिया अब इसे एडिट कैसे करे. इसके लिए जरुरी नहीं की आपको एडिटिंग करवाने के लिए खर्चा करना पड़े या आपको कोई महंगा सोफ्टवेयर खरीदना पड़े. आप अपने फोन से ही बड़ी आसानी से वीडियो एडिट कर सकते है बस आपको अपने फोन में गूगल प्लेस्टोर से kinemaster नाम का एप्प इंस्टाल करना पड़ेगा इसमें आप बड़ी ही आसानी से वीडियो एडिट कर सकते है. इसमें एक paid वर्शन भी आता है उसमे आपको और भी काम के फीचर्स मिल जाते है. अगर आपको इसमें एडिटिंग करने में कोई परेशानी हो रही हो तो आप यूट्यूब पर ही इसके टुटोरिअल देख सकते है. इसके अलावा और भी फ्री सोफ्टवेयर है जैसे- power director, viva video आदि.
4 . कैसे अपलोड करे
वीडियो आप कितना ही अच्छा बना लें जब तक आप उसे सही तरीके से यूट्यूब पर अपलोड नहीं करेंगे तब तक अपने दर्शको तक अपने वीडियो को नहीं पहुंचा सकते. ध्यान रखे आप जब भी वीडियो अपलोड करे तो गूगल के crome browser से ही अपलोड करे. अगर आप फोन से कर रहे तो आप अपने ब्राउजर को डेस्कटॉप मोड़ पर ले. इसके बाद सुनिश्चित करे की
- अपने वीडियो के लिए प्रोपर थंबनेल बनाये, जो आपके वीडियो के कंटेंट को के बारे में जानकारी देने में सक्षम हों. क्योकि ज्यादातर लोग थंबनेल देखकर ही वीडियो पर क्लिक करते है. आप अपने थंबनेल को जितना आकर्षक बना सकते है उनता आकर्षक बनाये.
- अपने वीडियो का एक प्रोपर टाइटल रखे जो आपके वीडियो के कंटेंट की जानकारी देता हो.
- एक सरल और सुंदर डिस्क्रिप्शन लिखे उसमें आप अपने वीडियो के बारे में जानकारी दे.
- वीडियो से संबधित टैग लगाये , ध्यान रखे की आप दुसरे यूट्यूबरों के नाम ना डाले क्योकि ऐसा करने से यूट्यूब आपके वीडियो को अपने आप प्रमोट नहीं करेगा.
गूगल एडसेंस से यूट्यूब अकाउंट को कैसे जोड़े
अब सोच रहे होंगे की सब कुछ कर लिया अब कमाई कैसे होगी. आइये हम बताते है आप यूट्यूब से कमाई कैसे करेंगे. यूट्यूब से कमाई करने के लिए आपको अपने अकाउंट को गूगल एडसेंस से जोड़ना होता है. लेकिन इसके लिए आपको अपने चैनल पर 4000 घंटे का वॉचटाइम लाना होगा और कम से कम 1 हजार सब्सक्राइबर चाहिये होंगे. इसके लिए आपको यूट्यूब पर रेगुलर वीडियो अपलोड करने होंगे जिससे जल्दी ही आप एडसेंस की शर्तो को पूरा कर लेंगे जब आप इन शर्तो को पूरा कर ले तो एडसेंस में अप्लाई कर दे. एडसेंस टीम आपके चैनल की समीक्षा करेगी और और 1 हफ्ते के अंदर आपका एडसेंस अकाउंट बना जाएगा और आपकी कमाई शुरु हो जाएगी. आपके एडसेंस में अकाउंट जुड जाने के बाद आपके विडियोस पर एडसेंस एड लगाएगा और जितने ज्यादा एड आपके विडियोस पर आएंगे उतनी ज्यादा आपकी कमाई होगी. यूट्यूब आपके वीडियो पर जो एड देता है उसी का पैसा आपको दिया जाता है हैं जिसमे आपकी कमाई का कुछ हिस्सा यूट्यूब रख लेता है , और बाकि की राशी आपके खाते में ट्रांसफर कर दी जाती है.
आपको एडसेंस अकाउंट के लिए एक बैंक अकाउंट, आईडी प्रूफ और एड्रेस प्रूफ चाइये होगा.
हो सकता है आपको इसमें सफलता दैर से मिलें लेकिन आपकी मेहनत सच्ची है और आपके कंटेंट में दम है तो आप यूट्यूब में लाखों की कमाई के साथ समाज में पहचान पा लेंगे.