बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) हमेशा ही खबरों में छाए हुए हैं। कम समय में ही बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाने वाले कार्तिक ने अपने करियर की शुरूआत साल 2011 में प्यार का ‘पंचनाम’ से की थी। उनकी इस फिल्म को दर्शकों का बेशुमार प्यार मिला था। अपने करियर की पहली ही फिल्म के साथ कार्तिक को बॉलीवुड में पहचान मिल गई थी और वह आज के समय में बॉलीवुड के मशहूर अभिनेताओं की लिस्ट में शुमार हैं।
आज के समय में कार्तिक (Kartik Aaryan) के पास फिल्मों की कोई कमी नहीं बॉक्स ऑफिस पर हिट होती फिल्मों के साथ वह बॉक्स ऑफिस किंग बन गए हैं। लेकिन उनको यहां तक पहुंचने के लिए अपने जीवन में बहुत संघर्ष करना पड़ा था। आज हम इस लेख के जरिये कार्तिक के जीवन के संघर्ष के बारे में आपको बताने वाले हैं।
Kartik Aaryan ने स्ट्रगल के दिनों को किया याद
दरअसल कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) छोटे से शहर ग्वालियर से मुंबई जैसी मायानगरी में अपने ढेर सारे सपनों को लेकर आए थे। उस समय और आज के समय में काफी बदलाव आ गया हैं। बता दें कि कार्तिक ने अपने दिए गए एक इंटरव्यू में अपने स्ट्रगल के दिनों को याद करते हुए बताया था कि, जब वह मुंबई आए थे तो उनके पास उस समय पैसे नहीं हुआ करते थे और वह कई बार नवी मुंबई से मुंबई तक सफर लोकल ट्रेन में बिना टिकट के किया करते थे। इतना ही नहीं अपने करियर की शुरूआती दिनों में एक्टर को 12 लोगों के साथ एक छोटे से रूम में भी रहना पड़ा था।
कार्तिक को इस फिल्म से मिला पहला ब्रेक
कार्तिक (Kartik Aaryan) ने अपने दिए इंटरव्यू में आगे बताते हुए कहा कि,
“एक बार जब मैं किसी डियोड्रेंट के विज्ञापन के लिए ऑडिशन देने गया था, लेकिन उन्होंने मुझे बाहर से देखकर ही रिजेक्ट कर दिया गया था।”
कार्तिक (Kartik Aaryan) ने आगे बताया कि उन्हें ये रिजेक्शन बुरे लगते थे लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और आगे हिम्मत रख के बढ़ते गए। इसके बाद उन्हें ‘प्यार का पंचनामा’ फिल्म से इंडस्ट्री में पहला ब्रेक मिला।
कार्तिक नजर आए इन फिल्मों में
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कार्तिक (Kartik Aaryan) की फिल्म ‘प्यार का पंचनामा’ और ‘प्यार का पंचनामा 2’ को दर्शकों ने सराहा तो बहुत पर उन्हें वह फेम नहीं मिला, जो उनके करियर को आगे बढ़ा सके। लेकिन इन फिल्मों के बाद कार्तिक ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ में नजर आए। उनकी यह फिल्म इतनी दर्शकों को इतनी पसंद आई की कार्तिक की किस्मत ही चमक गई। इस के बाद वह लगातार कई फिल्मों में नजर आए। जिन में ‘लुका छिपी’, लव आजकल 2, ‘पति पत्नी और वो’ जैसी फिल्में शामिल हैं।
कार्तिक टॉप अभिनेताओं कि लिस्ट में हुए शुमार
वही हाल ही में कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) भूल भूलैया 2 में नजर आए हैं। उनकी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बंपर तोड़ कमाई की थी। इस फिल्म के जरिये वह आज के समय बॉलीवुड के टॉप अभिनेताओं की लिस्ट में शुमार हो गए हैं। कार्तिक की अब तक की रिलीज हुई फिल्मों में ‘भूल भूलैया 2’ सबसे बड़ी हिट फिल्म रही हैं। फिलहाल कार्तिक इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘शहजादा’ की शूटिंग में व्यस्त हैं।
यह भी पढ़िये :
भूल भुलैया 2 की सक्सेस पार्टी के लिए यूरोप पहुंचे Kartik Aaryan, पूरी टीम को देंगे खास ट्रीट|