T20 World Cup 2022: टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मुकाबले में भारत को इंग्लैंड (IND vs ENG) के खिलाफ करारी हार का सामना करना पड़ा। इसी जीत के साथ अब इंग्लैंड ने फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। जहां अब उसका फाइनल में मुकाबला पाकिस्तान से होने वाला है। बता दें कि भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 168 रन स्कोर बोर्ड पर लगाे। जिसके जवाब में में इंग्लैंड ने बिना कोई विकेट गंवाए 16 ओवर में आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया।
इंग्लैंड से 10 विकेट से हारी टीम इंडिया

दरअसल इंग्लैंड के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करने भारत की शुरूआत अच्छी नहीं रही और दूसरे ओवर में ही जल्द ही केएल राहुल अपना विकेट दें बैठे। वहीं भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) 28 गेंदों में महज़ 27 रन बनाकर वापस पवेलियन लौट गए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 96.43 रहा। जोकि काफी निराशाजनक है। सूर्यकुमार यादव भी केवल 14 रन बनाकर आउट होकर चलते बने। इसी के साथ और भारत ने 12वें ओवर तक 75 के स्कोर पर 3 विकेट गंवा दिए थे।
हालांकि विराट कोहली ने टीम के डोर को संभालते हुए 40 गेंदों में 50 रनों की धीमी पारी खेली। वहीं दूसरी ओर उनका साथ दिया हार्दिक पांड्या ने। जिन्होंने 33 गेंदों में 63 रनों की धुआंधार पारी खेलते हुए भारत को 168 रनों के स्कोर के साथ भारत को 168 रनों के स्कोर तक पहुंचाया।
इंग्लैंड ने किया शानदार प्रदर्शन

जवाबी पारी खेले मैदान में उतरी इंग्लैंड ने पहले ओवर से मैच में अपनी पकड़ मजबूत बनाए रखी और उन्होंने घातक बल्लेबाजी करते हुए भारतीय गेंदबाजों के पसीने छुटा दिए। पावरप्ले में ही इंग्लिश टीम ने 63 रन बना लिए थे और इसी के साथ इंग्लिश बल्लेबाजों की लगातार धुआंधारी पारी जारी रही। शुरुआत में हेल्स ने भारतीय गेंदबाजों को दौड़ा के रखा तो वहीं बटलर ने केवल ढीले हाथों से ही गेंद पर अपनी पकड़ बना के रखी।
हालांकि धीरे – धीरे बटलर की बल्लेबाजी भी अक्रामक होती गई और उन्होंने एक के बाद एक शॉट लगाने शुरू किए। बटलर ने 49 गेंदों में 80 रनों की लाजवाब पारी खेली। तो वहीं हेल्स ने भी 47 गेंदों में 86 रनों के साथ अपनी पारी पूरी की और अपनी टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचाया।