इंग्लैंड के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज के लिए हुआ टीम का ऐलान, दो दिग्गज खिलाडियों की हुई वापसी

IND vs ENG: टीम इंडिया अपने इंग्लैंड दौरे पर तीन टी 20 और तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए यूके पहुँच चुकी है. टीम को आज यानि 1 जुलाई से पिछले साल कोरोना की वजह से स्थगित हुआ सीरीज का पांचवां टेस्ट मैच भी खेलना है. इस टेस्ट मैच में रोहित शर्मा के कोरोना पॉजिटिव होने की वजह से तेज़ गेंदबाज़ बुमराह कप्तानी करते हुए दिखाई देंगे. टेस्ट मैच के ठीक पहले BCCI ने लिमिटिड ओवर सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है. दोनो ही सीरीज में रोहित शर्मा वापसी के बाद कप्तानी करते हुए नज़र आयेंगे. इसके अलावा BCCI ने इंग्लैंड टूर के लिए दो टी20 टीमों की घोषणा की है ताकि ज्यादा से ज्यादा खिलाडियों को मौका दिया जाये.

IND vs ENG टी20 सीरीज होगी 7 जुलाई से शुरू

Ind Vs Eng

हम बता दें इंग्लैंड दौरें (IND vs ENG) पर तीन टी20 सीरीज की शुरुआत 7 जुलाई से होगी. इस लिमिटिड ओवर सीरीज में कोरोना की वजह से, टेस्ट सीरीज से बाहर हुए रोहित शर्मा वापसी कर रहे है. टेस्ट मैच के तुरंत बाद टी20 मैच होने की वजह से कोहली, पंत, बुमराह और श्रेयस को पहले टी20 मैच से आराम दिया गया है.

पहले टी20 मैच के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई , भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अवेश खान, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक

दूसरे और तीसरे टी20 मैच के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान, हर्षल पटेल, उमरान मलिक

वनडे टीम में हुई शिखर धवन की वापसी

इंग्लैंड के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज के लिए हुआ टीम का ऐलान, दो दिग्गज खिलाडियों की हुई वापसी

टी20 के बाद खेले जाने वाली तीन वनडे मैचों (IND vs ENG) के लिए भी इंडियन टीम की घोषणा कर दी गयी है. वनडे सीरीज में शिखर धवन और हार्दिक पंड्या की टीम में वापसी हुई है. इसके अलावा प्रसिद्ध कृष्णा को भी जगह दी गयी है. भारतीय टीम ने रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, ईशान किशन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, जे बुमराह , प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह को टीम में शामिल किया गया है.

और पढ़िए:

ताजा आईसीसी रैंकिंग में बाबर आज़म ने छिना रन मशीन कोहली से उनका ये बड़ा रिकॉर्ड

क्रिकेट जगत के वो पांच खिलाडी जो प्यार में ख़ा चुके है धोखा, लिस्ट में दो भारतीय खिलाडी भी शामिल

हार्दिक पंड्या ने बताया जीत का राज, आखिरी ओवर में क्यों लगाया उन्होंने उमरान मलिक पर दाँव

"