भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए दूसरे टी20 मैच में भारतीय टीम ने यह मैच 7 विकेट से जीतकर अपने नाम कर लिया है, इस मैच में भारत ने सभी क्षेत्रों में अच्छा प्रदर्शन किया और मैच को जीतकर सीरीज को 1-1 से बराबर कर दिया है.
अब सीरीज का तीसरा मुकाबला 16 मार्च को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ही खेला जाएगा, अब दूसरे मैच में भले ही भारतीय टीम को जीत मिली हो, लेकिन फिर भी तीसरे मुकाबले में टीम मैनेजमेंट प्लेइंग इलेवन में बदलाव कर सकती है.
रोहित शर्मा इंग्लैंड के खिलाफ केएल राहुल की लेंगे जगह
हिटमैन रोहित शर्मा का जलवा इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में सबने देखा, लेकिन टी20 सीरीज में उनको दोनों मैचों में आराम दिया गया, जिसके चलते फैन्स विराट कोहली से काफी नाराज नजर आये,
वैसे, तो कप्तान विराट कोहली ने सीरीज के शुरु होने से पहले स्पष्ट रुप से कहा था कि उनके लिए सलामी जोड़ी के रूप में केएल राहुल और रोहित शर्मा पहली पंसद होंगे, पिछले दो मैचों में केएल राहुल सिर्फ 1 ही रन बना पाए हैं.
ऐसे में कप्तान कोहली युवा सलामी बल्लेबाज ईशान किशन के साथ ओपनिंग के लिए रोहित शर्मा को चुन सकते हैं. यदि रोहित और ईशान भारत के लिए ओपनिंग करते हैं, तो यह वाकई काफी शानदार रहेगा.
दोनों ही बल्लेबाजों की शैली आक्रामक है और ये दोनों ही बल्लेबाज इस वक्त अच्छे फॉर्म में हैं, ऐसे में तीसरे टी 20 मुकाबले में युवा खिलाडी ईशान किशन और अनुभवी खिलाडी रोहित शर्मा की जुगलबंदी देखने को मिल सकती हैं.
राहुल तेवतिया को मिल सकती है युज्वेंद्र चहल की जगह
12 मार्च से शुरू हुए टी20 मुकाबले में स्पिन गेंदबाज युज्वेंद्र चहल ने 1-1 कैच लिए है, ऐसे में इन दोनों ही मुकाबलों में स्पिन गेंदबाजो की इंग्लिश बैट्समैन द्वारा खूब पिटाई हुई है.
वही दूसरी तरफ इस समय टीम मैनेजमेंट एक्सपेरिमेंट करते हुए आगामी टी20 विश्व कप की टीम को तैयार करने पर विचार कर रही है, तो वह तीसरे टी20 मुकाबले में चहल की जगह राहुल तेवतिया को प्लेइंग इलेवन में शामिल कर सकते हैं.
आईपीएल में राहुल ने सबको लुभाया है, टीम में एक ऑलराउंडर खिलाड़ी के शामिल होने से ना केवल भारत का स्पिन डिपार्टमेंट मजबूत होगा बल्कि तेवतिया निचले क्रम पर पावर हिटिंग करते हुए तेजी से रन बनाने की काबिलियत भी रखते हैं, जो टीम को आखिरी ओवर में काफी फायदा भी देगा.
दीपक चाहर लेंगे भुवनेश्वर कुमार की जगह
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ऑस्ट्रेलिया सीरीज में खेलते नजर आये, हालांकि इससे पहले वह फिट होने के बाद घरेलू स्तर पर अपनी उत्तर-प्रदेश की टीम के लिए भी खेल रहे थे.
अब ऐसे में पेसर को आराम दिया जा सकता है क्योंकि एकदिवसीय मैच भी नजदीक है, ताकि उनकी फिटनेस बनी रहे. यदि भुवी को तीसरे टी20 मुकाबले में आराम दिया जाता है, तो टीम मैनेजमेंट तेज गेंदबाज दीपक चाहर को प्लेइंग इलेवन में शामिल कर सकती है.