आईपीएल 2022 में छोटा पैकेट बड़ा धमाका साबित हो रहे ये 11 खिलाडी, सभी की उम्र 23 साल से भी कम

IPL 2022: अंडर 19 टूर्नामेंट हमेशा से ही युवा खिलाडियों को जांचने के लिए सबसे सटीक मापदंड माना जाता है. युवा अवस्था में ही क्रिकेट के मैदान में टीम के लिए जीतने के लिए पूरा जोर लगा देते है. लेकिन इस से पहले अंडर 19 के बाद अंडर 23 टूर्नामेंट भी काफी अहम् माना जाता था. आईपीएल में भी युवा खिलाडी शानदार तरीके से रन बना कर या विकेट चटका कर नेशनल टीम में अपनी जगह बनाते है. घरेलू क्रिकेट में अच्छे प्रदर्शन के दम पर ऑक्शन में बड़ी बोली के साथ खरीदे जाते है.

आईपीएल 2022 (IPL 2022) में भी हर टीम में आपको ऐसे युवा खिलाडी देखने को मिलेंगे जो अपनी उम्र से कही ज्यादा बेहतर क्रिकेट खेल कर अपनी टीम में अहम् योगदान देते है. तो चलिए आज बात करते है IPL 2022 में 23 साल से कम उम्र वाले बेहतरीन प्लेयिंग XI पर जो किसी भी टीम को कड़ी टक्कर दे सकती है.

IPL 2022 की बेस्ट अंडर 23 प्लेयिंग XI

1. पृथ्वी शॉ

Prithvi Shaw

पृथ्वी शॉ आईपीएल 2022 (IPL 2022) में दिल्ली कैपिटल्स के सलामी बल्लेबाज़ के तौर पर टीम में शामिल किये गये थे. अंडर 23 की टीम सेलेक्ट करते तो शॉ का नाम सबसे ऊपर दिखाई देता है. पृथ्वी इंडियन नेशनल टीम में भी साल 2021 में डेब्यू कर चुके है. आईपीएल के 2022 सीज़न में भले ही वो सारे मैच नाम खेल पायें हो लेकिन खेले गये 10 मैचों में उन्होंने 28.30 की औसत से 283 रन बनाये है. दिल्ली के लिए सबसे जायदा रन बनाने वाले खिलाडियों की लिस्ट में वो तीसरे नंबर पर आते है.

2. यशस्वी जैसवाल

आईपीएल 2022 में छोटा पैकेट बड़ा धमाका साबित हो रहे ये 11 खिलाडी, सभी की उम्र 23 साल से भी कम

राजस्थान की टीम ने यशस्वी जैसवाल को इस साल (IPL 2022) मेगा ऑक्शन से पहले रिटेन किया था. 4 करोड़ की कीमत के साथ टीम के जुड़े 20 वर्षीय यशस्वी ने राजस्थान के लिए शानदार बल्लेबाज़ी की है. इतनी युवा अवस्था में टीम को थोड शुरुआत देने की जिम्मेदारी उनके कन्धों पर थी और उन्होंने काफी अच्छे से उनको निभायी भी. टीम के लिए 10 मैच खेलने वाले यशस्वी जैसवाल ने 25 से ज्यादा की एवरेज से 258 रन बनाये है.

3. शुभमन गिल

Gt Vs Kkr

2018 वर्ल्ड कप में इंडियन टीम के लिए शानदार बल्लेबाजी करने वाले शुभमन गिल आईपीएल 2022 (IPL 2022) में अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज़ साबित होते है. पिछले साल तक कोलकाता की तरफ से खेलने वाले गिल ने इस साल गुजरात के लिए बेहद ही बढ़िया बल्लेबाजी की है.  गिल ने खेले गये 16 मैचों में से 34.50 के बढ़िया एवरेज से 483 रन बनाये है.

4. अभिषेक शर्मा

आईपीएल 2022 में छोटा पैकेट बड़ा धमाका साबित हो रहे ये 11 खिलाडी, सभी की उम्र 23 साल से भी कम

अभिषेक शर्मा 21 साल के एक युवा बल्लेबाज़ है जो इंडियन के लिए पंजाब की तरफ से घरेलू क्रिकेट खेलते है. घरेलू क्रिकेट में बेहतरीन बल्लेबाज़ी के चलते उन्हें नीलामी में बेस प्राइस से दस गुना कीमत के साथ हैदराबाद टीम ने खरीदा था. अपनी कीमत में सही साबित करते हुए अभिषेक शर्मा ने SRH के लिए 14 मैचों में 426 रन बनाये है जो हैदराबाद के लिए सबसे इस सीज़न में सबसे ज्यादा है.

5. तिलक वर्मा

Ipl 2022

तिलक वर्मा इस लिस्ट में आईपीएल 2022 (IPL 2022) की खोज के तौर पर भी देखे जा सकते है. वो साल 2020 में अंडर 19 वर्ल्ड कप टीम के भी सदस्य थे. डोमेस्टिक क्रिकेट में शानदार तरीके से बल्लेबाजी करने का इनाम उन्हें इस साल आईपीएल में देखने को मिला. तिलक भी अपनी टीम से लगभग 5 गुना ज्यादा कीमत में मुंबई की कीमत ने अपने साथ जोड़ा था. तिलक ने खेले गये 14 मैचों में 397 रन बनाये है जिसमें उनका एवरेज 36.09 तथा स्ट्राइक रेट 131 का रहा है.

6. डेवाल्ड ब्रेविस

आईपीएल 2022 में छोटा पैकेट बड़ा धमाका साबित हो रहे ये 11 खिलाडी, सभी की उम्र 23 साल से भी कम

आईपीएल 2022 (IPL 2022) में मुंबई इंडियन की टीम में शमिल किये गये “बेबी एबी” के नाम से मशहूर डेवाल्ड ब्रेविस को आईपीएल में धमाकेदार डेब्यू के लिए याद रखा जायेगा. उन्हें टीम की प्लेयिंग XI में कम मौके मिले लेकिन उन्होंने हर मौके पर टीम के लिए योगदान जरुर दिया है. उन्होंने खेले गये 3 मैचों में 156 से भी जयादा के स्ट्राइक रेट से रन बनाये है.

7. आयुष बडोनी

Ayush Badoni

आईपीएल इतिहास में सबसे शानदार डेब्यू मैच की बात करे तो आयुष बडोनी का नाम सबसे ऊपर लिखा नज़र आयेगा. लखनऊ सुपर जायंटन्स के लिए उन्होए शरुआती मैचो में ही मैच जीताऊ पारियां खेली थी. बडोनी ने इस सीज़न में 148 के स्ट्राइक रेट और 35.67 के एवरेज से 107 रन बनाये है. उम्मीद है अगले सीज़न में वो और भी  बेहतर प्रदर्शन कर अपना नाम क्रिकेट जगह में रोशन करे.

8. मार्को जेनसन

आईपीएल 2022 में छोटा पैकेट बड़ा धमाका साबित हो रहे ये 11 खिलाडी, सभी की उम्र 23 साल से भी कम

साउथ अफ्रीका के आलराउंडर मार्को जेनसन ने अपनी बल्लेबाज़ी और गेंदबाजी दोनों से ही आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन किया है. लम्बे कद से लेफ्ट आर्म फ़ास्ट बॉलर कई वेरिएशन के साथ गेंदबाजी करने में सक्षम है. मिडिल ओवर में योर्केर्स फेंक कर वो रनों की गति पर रोक भी लगाने के अलावा विकेट चटकाने में भी अव्वल नज़र आते है.

9. रवि बिशनोई

Lsg

रवि बिश्नोई को इस साल लखनऊ की टीम में मेगा ऑक्शन से पहले ही अपने खेमे में शामिल कर लिया था और इस बात से उनकी प्रतिभा साफ़ दिखाई देती है की यह टीम इस युवा खिलाडी को भविष्य के लिए तैयार कर रही है. बिश्नोई ने इंडिया के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में भी डेब्यू किया है और वो किसी भी विरोधी टीम के बल्लेबाजों को चकमा देने में माहिर दिखाई पड़ते है.

10. उमरान मालिक

Ravi Shastri

आईपीएल 2022 (IPL 2022) में तेज़ गेंदबाजी की बात करे तो उमरान मालिक ने सभी का ध्यान अपनी और खिंचा है. उमरान पुरे सीज़न में 145 से 150kmph तक की गति से गेंदबाजी करते हुए नजर आते है. कई मौकों पर उन्होंने 153 तक का भी आंकड़ा छुआ है. इस युवा अवस्था में इतनी तेज़ गेंदबाजी करने में सक्षम उमरान अगर आने वाले समय में अपनी लाइन और लेंग्थ का और भी ध्यान रखे तो वो एक वर्ल्ड क्लास बॉलर साबित हो सकते है.

11. महिश थीक्षाना

आईपीएल 2022 में छोटा पैकेट बड़ा धमाका साबित हो रहे ये 11 खिलाडी, सभी की उम्र 23 साल से भी कम

आईपीएल 2022 (IPL 2022) में टीम में रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल हुए महिश थीक्षाना ने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए शानदार गेंदबाजी की है. साल 2022 में अपना आईपीएल डेब्यू करने वाले महिश थीक्षाना ने आईपीएल नें 9 मैच खेले है जिनमें उन्होंने 21.75 के औसत से 12 विकेट अपने नाम किये है. थीक्षाना अभी सिर्फ 19 साल के है और अपने बोलिंग एक्शन की वजह से वो युवा मलिंगा के नाम से जाने जाते है.

और पढ़िए:

IND vs SA टी20 सीरीज में ये 3 खिलाड़ी डूबा सकते है टीम इंडिया की नैय्या, सेलेक्टर्स ने मौका देकर की बड़ी गलती

ऑस्ट्रेलिया टीम के दिग्गज सदस्य को हुआ कोरोना, श्रीलंका दौरे पर बाद में लेंगे हिस्सा

दीपक चाहर ने जया संग लिए साथ फेरें, शादी के बाद दोनों ने कही दिल छू लेने वाली बात

"