अंपायर ने दिया कैच आउट तो शाहरुख़ खान ने किया Drs की मदद से फैसले को गलत साबित

IPL 2022: क्रिकेट में अंपायरिंग एक काफी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है. कई बार टीम की जीत और हार अंपायर के एक गलत फैसले की वजह से बदल जाती है. अगर DRS की सुविधा ना हो तो मैच में आखरी निर्णय मैदान के अंपायर का ही माना जाता है. पर इंडिया में चल रहे आईपीएल में खराब अंपायरिंग काफी देखने को मिल रही है जिसका ताज़ा उदाहरण पंजाब किंग्स और सुनराइजर्स हैदराबाद के बीच मैच (PBKS vs SRH) में देखने को मिला. इस मैच में अंपायर ने एक काफी निराशाजनक निर्णय दिया.

बेहतर खराब स्तर की अंपायरिंग

अंपायर ने दिया कैच आउट तो शाहरुख़ खान ने किया Drs की मदद से फैसले को गलत साबित

पंजाब और हैदराबाद के मैच (PBKS vs SRH) में बेहद खराब अंपायरिंग देखने को मिली. इस मैच में पंजाब के ताबडतोड़ बल्लेबाज़ शाहरुख खान को गलत तरीके से आउट दे दिया गया. विकेट के पीछे कैच आउट दिया जाना गलत था क्योकि बॉल उनके हाथ या दस्तानो से टच ना हो कर उनके हेलमेट पर लगी और विकेटकीपर के दस्तानों में समा गयी. आउट होने पर खान ने रिव्यू लेकर जैसे-तैसे अंपायर को गलत साबित करना पड़ा. इस बात को लेकर मैदानी अंपायर की खूब आलोचना भी हो रही है.

बैट से टच ना होने पर भी दिया आउट

Ipl 2022

कल मैच में जब पंजाब की टीम बल्लेबाज़ी कर रही थी तो शाहरुख खान अपनी टीम के लिए क्रीज़ पर बने हुए थे. तभी पारी का 14th ओवर में यह घटना हुई. टी नटराजन इस ओवर में बोलिंग करते हुए एक बाउंसर फेकी और इसके चलते बॉल खान के हेलमेट पर लगते हुए विकेटकीपर के दस्ताने में समा गयी. हैदराबाद के खिलाड़ियों ने जोरदार अपील की और अंपायर ने एक दम खिलाडी को आउट भी दे दिया. फैसले के तुरंत बाद ही शाहरुख़ खान ने रिव्यू लिया तो पता चला कि गेंद उनके बैट नहीं बल्कि हेल्मेट पर लगी है. इससे अगली ही गेंद पर शाहरुख ने एक बेहतरीन छक्का मारा.

IPL 2022 पंजाब को मिली तीसरी हार

Pbks Vs Srh

कल के मैच की बात करे तो सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी के लिए पंजाब को बुलाया. पंजाब ने औसत शुरुआत करते हुए अपने चार विकेट सिर्फ 61 रन पर ही गवां दिए. इसके बाद लियाम लिविंगस्टोन ने 33 गेंद पर 60 रन की शानदार बल्लेबाज़ी की और टीम को 151 रन के सम्मानजनक स्कोर पर पहुंचाया. इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद की टीम ने पहला विकेट तो जल्दी गवां दिया लेकिन इसके बाद अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, एडेन मारक्रम और निकोलस पूरन सभी ने अच्छी योगदान देते हुए टीम को जीत दिलवाई.

यह भी पढ़िए:

GT vs RR के मैच में आश्विन को क्यों उतारा नंबर 3 पर, संजू सैमसन ने बताई ये बड़ी वजह

इंग्लैंड की टीम को लगा बड़ा झटका, टीम के खराब प्रदर्शन के चलते जो रूट ने दिया इस्तीफा

गुजरात टाइटन्स की जीत के बाद भी ट्रोल हो रहा ये इंडियन आलराउंडर, फैन बोले – क्यो रखा है इसको टीम में