T20 World Cup 2022 : टी20 वर्ल्ड कप में बुधवार को खेले गए बांग्लादेश के खिलाफ रोमांचक मुकाबले में भारत ने बांग्लादेश को 5 रनों से करारी शिक्सत दी है। इसी जीत के साथ टीम इंडिया ने सुपर-12 के ग्रुप बी में 6 अंको के साथ अंक तालिका में एक बार फिर से टॉप पर काबिज हो गई है और वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में अपनी लगभग अपनी दावेदारी मजबूत कर ली है। वहीं भारत की इस जीत से पाकिस्तान (PAK) का सेमीफाइनल में पहुंचने का रास्ता और ज्यादा मुश्किल हो गया है।
हालांकि अगर आज पाक टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले जाने वाले मुकाबले में जीत जाती है तो पाकिस्तान की सेमीफाइन में पहुंचने की उम्मीदें बनी रहेगी। तो चलिये इस लेख के जरिये हम आपको उन समीकरणों के बारे में बताते है, जिससे पाकिस्तान (PAK) अभी भी टी20 वर्ल्ड कप के अंतिम-4 में अपनी जगह बना सकती है।
PAK को सेमीफाइलन में पहुंचने के लिए दूसरी टीमों की हार पर रहना होगा निर्भर
पहले समीकरण की बात करें तो सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए पाकिस्तान (PAK) को दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश को हराना पड़ेगा। इसी के साथ पाकिस्तान को यह भी कामना करनी होगी की दक्षिण अफ्रीका और नीदरलैंड्स के बीच खेले जाने वाला मैच में किसी भी तरह से दक्षिण अफ्रीकी टीम हार जाए या बारिश की वजह से यह मुकाबला रद्द हो जाए। अगर ऐसा होता है तो पाकिस्तान की टीम टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंच सकती है।
टीम इंडिया की हार में होगी पाकिस्तान की जीत
वहीं दूसरे समीकरण में टी20 वर्ल्ड कप में पहुंचने की उम्मीदों को कायम रखने के लिए पाकिस्तान (PAK) के लिए दूसरा और आखिरी समीकरण यह है कि वह दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश के खिलाफ दोनों ही मुकाबलों में जीते। इसके अलावा पाकिस्तान को यह भी प्रार्थना करनी होगी की टीम इंडिया अपने ग्रुप बी के आखिरी मुकाबले में जिम्बाब्वे से बड़े अंतर पर हार जाए।
इस समीकरण के अनुसार ऐसा होता है तो भारतीय टीम का नेट रन रेट पाकिस्तान से नीचे स्तर पर चला जाएगा और इसी क्रम के साथ पाक टीम सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाने में कामयाब हो जाएगी। लेकिन ऐसा होना नामुमकिन ही है। ऐसे में पाकिस्तान (PAK) के लिए पहला समीकरण के साथ चलना ही ठीक रहेगा।
यह भी पढ़िये :
IND vs BAN: टीम इंडिया ने 5 रन से बांग्लादेश को हराया, सेमीफाइनल में बनाई अपनी जगह|