बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर खान और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) की जोड़ी बॉलीवुड के मशहूर कपल्स की लिस्ट में शुमार हैं। दोनों ने लंबे अरसे तक एक – दूसरे को डेट किया था। जिसके बाद साल 2012 में सैफ (Saif Ali Khan) और करीना ने धूमधाम के साथ शादी परिवार की मौजूदगी में शादी की थी।
लेकिन सैफ (Saif Ali Khan) की यह लवस्टोरी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं हैं। बहुत की कम लोगों को इस बारे में मालूम होगा कि सैफ से शादी करने से पहले करीना ने उन्हें दो बार रिजेक्ट कर दिया था।
करीना ने Saif Ali Khan के प्रपोजल को ठुकराया
बता दें कि सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) की मुलाकात फिल्म ‘टशन’ (Tashan) के सेट पर हुई थी। जहां दोनों के बीच की मुलाकात दोस्ती में बदल गई थी और बढ़ती मुलाकातों के साथ समय के साथ नजदीकियां भी बढ़ने लगी। कुछ समय बाद आखिर में सैफ और करीना को एक – दूसरे से प्यार हो ही गया। लेकिन सैफ के लिए शादी तक का सफर आसान नहीं था। उन्हें करीना को मनाने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ी थी। खबरों की मानें तो करीना ने सैफ के शादी को प्रपोजल को दो बार ठुकरा दिया था।
करीना ने सैफ पर किया खुलासा
करीना कपूर ने बीते कुछ समय ही अपने एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया था कि आखिर कैसे उन्होंने सैफ (Saif Ali Khan) को शादी के लिए मना किया था। करीना से जब इंटरव्यू में पूछा गया कि, क्या उन्होंने भी कभी सैफ के प्रपोजल को रिजेक्ट किया है? इस सवाल के जवाब में करीना ने कहा था कि, “हां, मुझे याद नहीं, शायद 2 या 2 से ज्यादा बार। लेकिन सबसे जरूरी बात ये है कि मैंने फाइनली हां कहा।”
शादी से मना करने के लिए करीना ने बताई वजह
वहीं इंटरव्यू में करीना से शादी के लिए मना करने के लिए कारण पूछा गया तो उन्होंने कहा कि,
“मैं भी सैफ (Saif Ali Khan)से प्यार करती थी लेकिन उस वक्त मुझे यह सब थोड़ा जल्दी लग रहा था। मैं सैफ को और ज्यादा जानना चाहती थी। इसलिए मुझे लगता हैं मैंने सैफ को मना कर दिया था। फिर भी मुझे यह पता था कि अंत में मुझे सैफ से ही शादी करनी हैं।”
डेटिंग के इतने सालों के बाद सैफ – करीना ने की शादी
जानकारी के अनुसार साल 2008 में फिल्म ‘टशन’ (Tashan) के दौरान सैफ (Saif Ali Khan) और करीना एक – दूसरे के बहुत करीब आ गए थे। जिसके बाद करीब चार सालों तक डेट करने के बाद दोनों ने साल 2012 में शादी कर ली थी। अपने दिए गए इंटरव्यू में करीना ने बताया था कि, ‘फिल्म ‘टशन’ की शूटिंग के दौरान ग्रीस में सैफ ने उन्हें शादी के लिए प्रपोज किया था। लेकिन उस समय करीना ने सैफ को मना कर दिया था। जिसके बाद सैफ ने एक बार फिर से करीना को लद्दाख में चल रही फिल्म की शूटिंग के दौरान प्रपोज किया था। लेकिन उस के बाद भी करीना ने उन्हें मना कर दिया था। आखिर में सैफ ने करीना को मना ही लिया था।
सैफ ने अमृता सिंह से लिया तलाक
गौरतलब हैं कि करीना के साथ सैफ की यह दूसरी शादी थी। इससे पहले सैफ की शादी साल 1991 में अमृता सिंह (Amrita Singh) से हुई थी। शादी के कुछ समय बाद ही दोनों में अनबन रहने लगी। जिसके बाद शादी के लगभग 13 साल बाद साल 2004 में दोनों ने तलाक ले लिया। इस शादी से सैफ के दो बच्चे हैं, सारा अली खान (Sara Ali Khan) और इब्राहिम अली खान। वहीं करीना से शादी के उनके दो बच्चे हैं जिनका नाम तैमूर अली खान और जाहंगीर अली खान हैं।
ये भी पढ़िये :