Shoaib Akhtar ने खोला 18 साल पुराना राज, बॉलीवुड की इस फिल्म के लिए मिला था लीड रोल का ऑफर
पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज और रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से पहचाने जाने वाले शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) हमेशा से ही अपने बयानों की वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं। हमेशा शोएब अख्तर कोई ना कोई ऐसी बात कर देते हैं जिसकी वजह से या तो वह विवादों में आ जाते हैं या फिर हर तरफ उनका नाम गूंजने लगता है। इस बार भी ऐसा ही कुछ हुआ है जो फिर से शोएब अख्तर को मेनस्ट्रीम में ले आया।
18 साल पुराना राज खुल गया
दरअसल एक इंटरव्यू के दौरान शोएब अख्तर ने बताया कि उन्हें साल 2005 में बॉलीवुड की एक फिल्म के अंदर लीड रोल निभाने के लिए ऑफर मिला था। यह फिल्म महेश भट्ट के द्वारा बनाई गई थी और इस फिल्म का टाइटल था गैंगस्टर (Gangster) पूर्णविराम यह एक क्राईम ड्रामा मूवी थी। जिसके लिए महेश भट्ट ने शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) को लीड रोल निभाने का ऑफर दिया था ऐसा शोएब अख्तर ने कहा।
हालांकि वह इस फिल्म के अंदर क्यों नहीं दिखाई दिए इस बात को लेकर उन्होंने कोई बात नहीं कही। बता दे कि शोएब अख्तर को पहले से ही फिल्मी दुनिया से काफी ज्यादा लगाव रहा है और वह कई बार फिल्मी सितारों के साथ भी दोस्ती भरे अंदाज में दिखाई दी है। उनकी कई सारी तस्वीरें बॉलीवुड के कलाकारों के साथ भी दिखाई देती है।
PCB चेयरमैन बनना चाहते हैं शोएब अख्तर
इसके अलावा शोएब अख्तर हमेशा अपने दिल में छुपी बात को खुलकर कहने के लिए भी पहचाने जाते हैं। कुछ दिनों पहले ही शोएब अख्तर ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का चेयरमैन बनने की इच्छा खुले तौर पर जाहिर की है। उन्होंने बताया कि वह पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष बनना चाहते हैं जिसके चलते वह पाकिस्तान में कई सारे क्रिकेट के सुपरस्टार तैयार करना चाहते हैं।
इसके बाद उन्होंने कहा कि वह पहले 100 सुपरस्टार फिर 200 और फिर 2000 ऐसे करते-करते बहुत सारे सुपरस्टार तैयार करेंगे। उन्होंने कहा कि वह पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड के हमेशा से ही एहसानमंद रहते हैं। बता दें कि कुछ दिनों पहले ही पाकिस्तान के घरेलू मैदान पर इंग्लैंड की टीम किसे पाकिस्तान का सामना हुआ और पाकिस्तान को गंभीर शिकस्त झेलनी पड़ी जिसके चलते पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड के तत्कालीन अध्यक्ष रमीज राजा को हटाकर उनकी जगह नजम सेठी को अध्यक्ष बनाया गया।