“गिल भाई है सारा अपना” Shubman Gill ने खेली शतकीय पारी, तो सोशल मीडिया पर फैंस ने जाहिर की खुशी ∼
Shubman Gill : भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। जिसका तीसरा और आखिरी मुकाबला तिरुवंतपुरम में आज यानी की 15 जनवरी रविवार को खेला जा रहा है। इस मुकाबले में टॉस जीतकर कप्तान रोहित शर्मा ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। वहीं, भारतीय टीम की तरफ से सबसे पहले ओपनिंग करने आए हिटमैन और शुभमन गिल (Shubman Gill) ने शानदार शुरूआत की। क्रीज पर मौजूद गिल ने श्रीलंका के खिलाफ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए शतकीय पारी खेली। वहीं,फैंस उनकी ये पारी देखने के बाद काफी खुश हैं और सोशल मीडिया पर अपने रिएक्शन दें रहे हैं।
Shubman Gill ने चार बॉल में लगाए 4 चौके

दरअसल, भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मुकाबला खेला जा रहा है। जिसमें शुभमन गिल (Shubman Gill) ने रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करते हुए आतिशी पारी खेली। गिल ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए चौके और छक्कों की बरसात कर दी और अपना शतक पूरा किया। उनका यह कारनामा देखकर स्टेडियम में मौजूद फैंस भी खुशी से तालियां बजाने लगे। बहराहल, शुभमन गिल के सेंचुरी पर फैंस बेहद काफी खुश हैं सोशल मीडिया पर अपने रिएक्शन दें रहे हैं।
शुभमन गिल की पारी देखकर खुशी से झूमे फैंस
6th ODI half century for Shubman Gill🔥
need a big one here to solidify his place🤞 pic.twitter.com/o1oiViaMej
— कट्टर KKR समर्थक 🇮🇳 ™ (@KKRWeRule) January 15, 2023
Shubhman Gill said in PC," It feels great when your captain backs you, Rohit Sharma bhai told me in the practice session that you are going to play, just play ur natural game." pic.twitter.com/rbomXAEgnV
— Vishal. (@SPORTYVISHAL) January 11, 2023
Half century in 52 balls by Shubman Gill. pic.twitter.com/JV35C05E5C
— Cricket is Love ❤ (@cricketfan__) January 15, 2023
Another Classy inning by Shubman Gill. pic.twitter.com/rp2e1A54cJ
— Sir BoiesX 🕯 (@BoiesX45) January 15, 2023
Shubhman Gill's shots are so damn pleasing to the eyes! Not now, this is the case since his U-19 days. The sight when he is in full flow is just so beautiful. 😍
— Jaanvi🏏 (@ThatCric8Girl) January 15, 2023
यह भी पढ़िये : INDW vs SAW: शेफाली और श्वेता की तूफानी बल्लेबाजी ने विपक्षी टीम के उड़ाएं परखच्चे, 7 विकेट से भारत ने दर्ज की जीत