मशहूर पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose wala) की मौत के बाद उनका आखिरी गाना ‘सतलुज-यमुना लिंक (SYL)’ को रिलीज हुए कुछ ही समय हुआ था कि इस गाने को वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म यूट्यूब से हटा दिया गया है। सिद्धू मूसेवाला का यह गाना पंजाब के पानी के मुद्दे पर गीत ‘सतलुज-यमुना लिंक’ नहर पर आधारित था जो काफी समय से पंजाब और हरियाणा के बीच लड़ाई का मुद्दा रहा हैं।
Sidhu का गाना 23 जून को हुआ था रिलीज
जानकारी के अनुसार 29 मई को पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose wala) की हत्या के बाद उनके आखिरी गाने को निर्माता एमएक्सआरसीआई द्वारा शुक्रवार 23 जून को यूट्यूब पर रिलीज किया गया था, हांलाकि इस वीडियो के लिंक पर अब क्लिक करने पर एक संदेश प्रदर्शित हो रहा हैं, जिसमें यह लिखा हुआ रहा हैं कि, ‘यह सामग्री सरकार की कानूनी शिकायत के कारण इस देश के डोमेन पर उपलब्ध नहीं है।’
अब तक इतने मिलियन लोग देख चुके थे गाने को
सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose wala) के निधन के बाद यह उनका आखिरी गाना था, जिसके कारण इस गाने का सभी को बेसब्री से इंतजार था। रिलीज के बाद से ही ‘SYL’ को यूट्यूब पर 27 मिलियन से अधिक बार देखा गया था और 33 लाख लाइक्स मिल चुके थे। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सरकार से कानूनी शिकायत मिलने के बाद सिद्धू के ‘SYL’ गाने को यूट्यूब से हटाया गया हैं।
‘SYL’ में कई मुद्दों का किया गया था जिक्र
आपको बताते चले कि अपने गाने ‘SYL’ में सिद्धू (Sidhu Moose wala) ने ऐसे मुद्दे पर बात की हैं, जिसके कारण विवाद बढ़ गया हैं। इस गाने ने एक बार फिर से SYL के विवाद को हवा देने का काम किया हैं। बल्कि इस गाने में कृषि कानूनों से लेकर लाल किले का भी जिक्र किया गया हैं। साथी ही गाने में AAP के हरियाणा प्रभारी सुशील गुप्ता का एक बयान भी दिखाया गया हैं, जिसमें वह 2024 में पंजाब की तरह ही हरियाणा में भी अपनी सरकार बनने पर SYL का पानी दिलाने की बात कर रहे हैं। विवादों को रोकने के लिए सरकार ने इस गाने पर सख्त कदम उठाते हुए कानूनी शिकायत कर इस गाने को यूट्यूब से हटवा दिया हैं।
सिद्धू मूसेवाला की 29 मई को की गई थी हत्या
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पंजाब के मशहूर सिंगर सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose wala) को 29 मई को कुछ हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। उनकी असमय मृत्यु ने सभी को झकझोर के रख दिया था। हर कोई अपने चहेते सिंगर की मौत से सदमें में था। सभी ने उन्हें अपने -अपने अंदाज में श्रद्धांजलि दी थी और कई सेलेब्रिटीज ने भी उन्हें सोशल मीडिया के जरिये श्रद्धांजलि दी थी।