तनिष्क ने विज्ञापन में दिखाया लव-जिहाद भड़के लोग ,लिखा #Boycotttanishq

त्यौहार आते ही ज्वेलरी ब्रांड के विज्ञापन आने लगते है। वही देश के मशहूर ज्वेलरी ब्रांड तनिष्क का एक नया विज्ञापन सामने आया है। वीडियो के आने के बाद से ही सोशल मीडिया पर लोग तनिष्क ज्वेलरी के खिलाफ #BoycottTanishq लिखने लगे। लोगो ने ट्रोल इसलिए किया क्योकि विज्ञापन में हिंदू लड़की की मुस्लिम लड़के से शादी दिखाई गयी। फ़िलहाल विवाद बढ़ने के बाद तनिष्क ने वीडियो को अपने यूट्यूब चैनल से हटा दिया।

विज्ञापन में यह दिखाया गया

तनिष्क ने विज्ञापन में दिखाया लव-जिहाद भड़के लोग ,लिखा #Boycotttanishq

मशहूर ज्वेलरी ब्रांड तनिष्क के नए विज्ञापन में एक हिंदू महिला को दिखाया गया है, जिसकी मुस्लिम परिवार में शादी हुई है। वीडियो में इस महिला का गोदभराई की रस्म दिखाई जा रही है। मुस्लिम परिवार हिंदू कल्चर के अनुसार सभी रस्मों को करता है। अंत में प्रेग्नेंट महिला अपनी सास से पूछती है, “मां ये रस्म तो आपके घर में होती भी नहीं है न?” फिर सास जवाब देती है, “पर बिटिया को खुश रखने की रस्म तो हर घर में होती है न?” वीडियो में हिंदू-मुस्लिम परिवार को एकजुट दिखाने की कोशिश की गई है।

लव-जिहाद को बढ़ावा देने वाला करार दिया

तनिष्क ने विज्ञापन में दिखाया लव-जिहाद भड़के लोग ,लिखा #Boycotttanishq

सोशल मीडिया पर भी यह ऐड सामने आने के बाद एक बहस का मुद्दा बन गया है। लोग सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा निकल रहे है। लोगों ने हिंदू-मुस्लिम के बारे में बात करते इस विज्ञापन को पसंद नहीं किया और इसे लव-जिहाद को बढ़ावा देने वाला करार दिया। इसके बारे में कई तरह की बात कर रहे हैं। तनिष्क के खिलाफ मुहिम शुरू हो गई। कई लोगों ने तो तनिष्क के गहने ना खरीदने की बात करते हुए इस ब्रांड को बॉयकॉट करने की मांग उठा रहे हैं। लोग अपने -अपने रिएक्शन दे रहे है।

लोगो ने दिया ऐसा रिएक्शन

 

 

 

 

 

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *