फिल्म प्रमोशन में अपने चप्पल लुक पर Vijay Devarakonda ने किया बड़ा खुलासा, कहा - &Quot;चप्पल मेरी लाइफ को आसान बना रही हैं....
फिल्म प्रमोशन में अपने चप्पल लुक पर Vijay Devarakonda ने किया बड़ा खुलासा, कहा - "चप्पल मेरी लाइफ को आसान बना रही हैं....

साउथ सुपरस्टार विजय देवरकोंडा (Vijay Devarakonda) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म “लाइगर” को लेकर खबरों में छाए हुए हैं। इस फिल्म में उनके साथ बॉलीवुड अभिनेत्री अनन्या पांडे (Ananya Pandey) भी मुख्य किरदार में नजर आने वाली हैं। दोनों ही स्टार्स इन दिनों अपनी इस फिल्म के प्रमोशन में काफी बिजी हैं। लेकिन इन प्रमोशन के दौरान सब से ज्यादा जिसने ध्यान खीचा हैं, वह हैं विजय  देवरकोंडा (Vijay Devarakonda) की सादगी भरे अंदाज ने।

बता दें कि बीते कुछ दिनों पहले ही साउथ एक्टर विजय ने अपने चप्पल लुक से लोगों के बीच खूब वाह – वाही लूटी थी। लेकिन हाल ही में एक्टर ने खुद अपनी चप्पल लुक में प्रमोशन में पहुंचने का कारण का खुलासा किया हैं।

Vijay Devarakonda ने चप्पल लुक में जीता लोगों का दिल

फिल्म प्रमोशन में अपने चप्पल लुक पर Vijay Devarakonda ने किया बड़ा खुलासा, कहा - &Quot;चप्पल मेरी लाइफ को आसान बना रही हैं....
फिल्म प्रमोशन में अपने चप्पल लुक पर Vijay Devarakonda ने किया बड़ा खुलासा, कहा – “चप्पल मेरी लाइफ को आसान बना रही हैं….

दरअसल अपनी फिल्म लाइगर के प्रमोशन के लिए विजय (Vijay Devarakonda) एक इंवेट में पहुंचे थे। जहां उन्होंने अपने सादगी भरे अंदाज में चप्पल पहने एंट्री ली थी। उन्हें इस तरह देख के हर किसी के जहन में सबसे पहला यहीं सवाल आया था कि, इतने बड़े एक्टर होने के बावजूद विजय ने चप्पल क्यों पहनी हैं? अब ऐसे उठते सवालों के बीच विजय ने अपने चप्पल लुक पर अपनी चुप्पी तोड़ी हैं।

अपने चप्पल लुक का विजय ने किया खुलासा

फिल्म प्रमोशन में अपने चप्पल लुक पर Vijay Devarakonda ने किया बड़ा खुलासा, कहा - &Quot;चप्पल मेरी लाइफ को आसान बना रही हैं....
फिल्म प्रमोशन में अपने चप्पल लुक पर Vijay Devarakonda ने किया बड़ा खुलासा, कहा – “चप्पल मेरी लाइफ को आसान बना रही हैं….

बता दें कि हाल ही में विजय (Vijay Devarakonda) ने एक मीडिया चैनल को इंटरव्यू दिया हैं। अपने इस इंटरव्यू में उन्होंने अपने चप्पल लुक पर कहा हैं कि,

“मैं हर तरह की चीजें पहनता हूं। जब जैसा मूड होता हैं तब मैं वही पहन लेता हूं। मुझे अपनी फिल्म का पूरे 30 दिनों तक प्रचार करना हैं। ऐसे में मुझे हर दिन जूते और कपड़ों की तलाश करनी पड़ती हैं और इसमें बहुत वक्त लग जाता हैं। इसलिए, मैंने एक बढ़िया चप्पल खरीदी जो कि मेरी लाइफ को आसान बना रही हैं और मैं वही करता हूं जो मुझे सही लगता हैं।”

इस दिन रिलीज होगी विजय देवरकोंडा की फिल्म

फिल्म प्रमोशन में अपने चप्पल लुक पर Vijay Devarakonda ने किया बड़ा खुलासा, कहा - &Quot;चप्पल मेरी लाइफ को आसान बना रही हैं....
फिल्म प्रमोशन में अपने चप्पल लुक पर Vijay Devarakonda ने किया बड़ा खुलासा, कहा – “चप्पल मेरी लाइफ को आसान बना रही हैं….

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि विजय देवरकोंडा (Vijay Devarakonda) के स्टाइलिश ने भी एक्टर के चप्पल पहनने के राज का खुलासा किया हैं। उन्होंने कहा हैं कि, एक्टर लाइगर में अपने निभाए किरदार की वजह से ही सिंपल लुक और चप्पल पहनकर कर ही प्रमोशन कर रहे हैं। बता दें कि विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे की फिल्म ‘लाइगर’ 25 अगस्त को सभी सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली हैं।

 

यह भी पढ़िये :

Karan Johar के इस कमेंट से नाराज हुए Vijay Deverakonda, नाराजगी की वजह जान कर आपको भी होगी हैरानी|

Vijay Deverakonda ने अपने रिलेशनशिप पर किया बड़ा खुलासा, कहा – ‘जिस दिन मेरी शादी होगी…|