Karan Johar के इस कमेंट से नाराज हुए Vijay Deverakonda, नाराजगी की वजह जान कर आपको भी होगी हैरानी
Karan Johar के इस कमेंट से नाराज हुए Vijay Deverakonda, नाराजगी की वजह जान कर आपको भी होगी हैरानी

बॉलीवुड के मशहूर फिल्ममेकर करण जौहर (Karan Johar) का चिट चैट शो कॉफी विद करण की शुरूआत जब से हुई हैं। तब से ही यह शो चर्चाओं में छाया हुआ हैं। बॉलीवुड सेलेब्स के निजी जिंदगी के खुलासों की वजह से करण जौहर (Karan Johar) का शो कॉफी विद करण टॉक ऑफ टाउन बना रहता हैं।

दरअसल हाल ही में इसके सातवें एपिसोड में सारा अली खान और जाह्नवी कपूर ने एक साथ शिरकत की थी। जहां दोनों ने शो के होस्ट करण के साथ जमकर मस्ती की थी। साथ ही दोनों ने अपनी जिंदगी के कई राज का खुलासा किया था। लेकिन शो के दौरान करण (Karan Johar) ने सारा से ऐसा सवाल किया था, जो अब साउथ सुपस्टार के नाराजगी की वजह बन गया हैं।

Karan Johar के कमेंट से नाराज  हुए Vijay

Karan Johar के इस कमेंट से नाराज हुए Vijay Deverakonda, नाराजगी की वजह जान कर आपको भी होगी हैरानी
Karan Johar के इस कमेंट से नाराज हुए Vijay Deverakonda, नाराजगी की वजह जान कर आपको भी होगी हैरानी

बता दें कि करण जौहर (Karan Johar) के शो कॉफी विद करण के कई एपिसोड प्रसारित हो चुके हैं। वहीं हाल ही में शो के सातवें एपिसोड में सारा और जाह्नवी ने बतौर गेस्ट एंट्री ली थी। वहीं शो के दौरान हुई बातचीत में साउथ सुपस्टार विजय देवरकोंडा  (Vijay Deverakonda) का भी नाम सामने आया था। जहां विजय को लेकर उन पर ऐसा कमेंट किया था। जो कि विजय को पसंद नहीं आया हैं और उन्होंन हाल ही में अपने ऊपर किए गए इस कमेंट पर अपनी नाराजगी जाहिर की हैं।

पैपराजी ने विजय को याद दिलाया कमेंट

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हाल ही में  साउथ सुपरस्टार विजय देवरकोंडा  (Vijay Deverakonda) को उनकी फिल्म के प्रमोशन के दौरान एक इंवेट में स्पॉट किया गया था। पहले से ही इंवेट में पहुंचे पैपराजी ने उन्हें देखते ही ‘चीज’ वाला कॉमेंट याद दिलाया। जिसके बाद विजय का चेहरा मायूस सा होता लगा। बता दें कि कॉफी विद करण में करण जौहर (Karan Johar) ने शो में जब सारा अली खान से पूछा था कि वह किसे डेट करना चाहती हैं?

विजय ने दिया ‘चीज’ कमेंट पर रिएक्शन

इस सवाल के जवाब में सारा ने विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) का नाम लिया था। जिसके बाद करण ने उन से आगे पूछा कि, क्या वह विजय को लाइक करती हैं? इस सवाल पर सारा और जाह्नवी ने मिलकर विजय को ‘चीज’ बताया था। वहीं जब करण (Karan Johar) के अगले एपिसोड में विजय और अनन्या ने शिरकत की थी, तो तब करण ने विजय को अपने ‘चीज’ कमेंट पर रिएक्शन देने के लिए कहा था।

विजय ने करण जौहर पर कही बड़ी बात

Karan Johar के इस कमेंट से नाराज हुए Vijay Deverakonda, नाराजगी की वजह जान कर आपको भी होगी हैरानी
Karan Johar के इस कमेंट से नाराज हुए Vijay Deverakonda, नाराजगी की वजह जान कर आपको भी होगी हैरानी
वहीं हाल ही में अब जा कर ‘चीज’ कॉमेंट पर विजय देवरकोंडा  (Vijay Deverakonda) का रिएक्शन सामने आया हैं। उन्होंने अपना रिएक्शन देते हुए बताया हैं कि, वह खुश हैं इस ‘चीज’ कॉमेंट से। क्योंकि उन्हें कॉफी विद करण (Karan Johar) के इस एपिसोड से काफी लोकप्रियता मिली हैं। जिसकी वजह से उनकी अपकमिंग फिल्म लिगर का भी प्रमोशन हुआ हैं। साथ ही विजय ने आगे कहा कि,
“करण जौहर मेरे मेंटर हैं और मैं उनका हमेशा शुक्रगुजार रहूंगा। उन्होंने मुझे बॉलीवुड फिल्मों में काम का अवसर दिया हैं।” 

इस दिन रिलीज होगी विजय की फिल्म

Karan Johar के इस कमेंट से नाराज हुए Vijay Deverakonda, नाराजगी की वजह जान कर आपको भी होगी हैरानी
Karan Johar के इस कमेंट से नाराज हुए Vijay Deverakonda, नाराजगी की वजह जान कर आपको भी होगी हैरानी
वर्क फ्रंट की बात करें तो साउथ सुपरस्टार विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) जल्द ही अपनी अपकमिंग फिल्म लिगर के जरिये बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले हैं। उनकी इस फिल्म की चर्चा हर जगह छाई हुई हैं। बता दें कि अपनी इस फिल्म में विजय अब तक के निभाए सब से अलग किरदार में नजर आने वाले हैं। साउथ सुपरस्टार के अलावा इस फिल्म में बॉलीवुड अभिनेत्री अनन्या पांडे भी मुख्य भूमिका में नजर आने वाली हैं। विजय की लिगर फिल्म 25 अगस्त को सभी सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली हैं।
यह भी पढ़िये :