ODI RANKING: वनडे में शतक लगाकर Virat Kohli ने रैंकिंग में हासिल की बढ़त, बाबर आजम को जल्द छोड़ सकते हैं पीछे ≅
Virat Kohli: भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच खेले गए वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में विराट कोहली (Virat Kohli) ने जमकर मेहमान टीम के गेंदबाजों की धुनाई की और शतक जड़ा। इसी के साथ किंग कोहली ने अपना 73वां शतक पूरा किया। वहीं, अपने शानदार प्रदर्शन की बदौलत टीम इंडिया के पूर्व कप्तान वे आईसीसी वनडे रैंकिंग (ODI RANKING) में लम्बी छलांग छलांग लगाते हुए टॉप पोजीशन के करीब आ गए हैं।
दरअसल, आईसीसी ने हाल ही में ताजा रैंकिंग साझा की है। जिसमें किंग कोहली ने कई दिग्गज खिलाड़ियों को पीछे छोड़ते हुए नंबर 6 हासिल किया है। हालांकि वनडे बल्लेबाजों की रैंकिंग में नंबर 1 पर बाबर आज़म का नाम है।
दरअसल, श्रीलंका के खिलाफ भारतीय स्टार विराट कोहली (Virat Kohli) ने शतकीय पारी खेलते हुए टीम को जीत दिलाई बल्कि आईसीसी रैंकिंग में भी उन्होंने लंबी छंलाग लगाई है। अपने 73वें शतक के साथ ही किंग कोहली ने दो स्थानों को पार करते हुए रैंकिंग में 6वां पायदान हासिल किया है। जबकि रोहित शर्मा एक पायदान ऊपर आते हुए आठवा नंबर हासिल किया है। बहरहाल, कोहली को नंबर वन पर आने के लिए 165 रेटिंग पॉइंट्स की दरकार है। जिसके बाद नंबर वन के स्थान पर काबिज बाबर आजम को पीछे छोड़ सकते हैं।
बाबर आजम को नंबर वन से हटाने में महज कुछ दूरी पर हैं विराट

गौरतलब है कि आईसीसी की रैकिंग में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम 891 रेटिंग के साथ नंबर वन पर काबिज है। जबकि दूसरे नंबर पर साउथ अफ्रीका के रासी वैन देर दुसेन 766 रेटिंग के साथ बने हुए हैं। वहीं, तीसरे नंबर पर पाकिस्तानी खिलाड़ी इमाम उल हक ने कब्जा किया हुआ है। नंबर चार पर साउथ अफ्रीकन विकेटकीपर बल्लेबाज़ डी कॉक, नंबर पांच पर ऑस्ट्रेलिया के डेविड वार्नर अपनी जगह बनाने में सफल रहे हैं। लिहाजा, भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने नंबर 6 पर जगह हासिल की है। ऐसे में वह दिन ज्यादा दूर नहीं है जब किंग कोहली बाबर आजम को नंबर वन से हटाते हुए अपना परचम लहराएंगे।
यह भी पढ़िये : VIDEO: कप्तानी के घंमड में विराट पर चिल्लाएं हार्दिक पांड्या, तो किंग कोहली ने गुस्से से दिखाई आंखे, वायरल हुआ वीडियो