&Quot;शमी ने जेब में गेंद रखी थी क्योंकि&Quot; पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी ने दिया बड़ा बयान, आपको कर देगा हैरान

Salman Butt: वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) का पहला सेमीफाइनल भारत के नाम रहा. इस मैच में टीम इंडिया (Team India) ने न्यूजीलैंड को 70 रनों से हरा दिया. इस मैच में भारत के दो बल्लेबाजों विराट कोहली (Virat Kohli) और श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने शतक जड़े. इसके साथ ही मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 7 विकेट लिए. इसी के साथ शमी इस वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. इस मैच में शमी को प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड भी दिया गया. इन सबके बीच पाकिस्तान के पूर्व सलामी बल्लेबाज सलमान बट (Salman Butt) ने भारतीय टीम की तारीफ की है.

Salman Butt ने की मोहम्मद शमी की तारीफ

Salman Butt
Salman Butt

सेमीफाइनल में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन किया. इस पर पूर्व सलामी बल्लेबाज सलमान बट (Salman Butt) ने भारतीय टीम की तारीफ की है. एक यूट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान एक फैन ने सलमान से सवाल पूछा और कहा,

” सभी गेंदबाजों को रन पड़े, यहां तक की बुमराह को भी कुछ रन पड़े. लेकिन मोहम्मद शमी लाजवाब रहे. क्या आपको लगता है कि उसके पास कुछ खास है? इस सवाल पर बट अपनी नाराजगी छिपा नहीं सके. उन्होंने व्यंग्यात्मक लहजे में कहा, ‘शमी ने गेंद अपनी जेब में छिपा ली थी, वह अपनी ही गेंद से गेंदबाजी कर रहे थे.’ बट ने आगे कहा, ‘यार…’ पूरी गेंदबाजी टॉप क्लास है. ऐसी बातें कहने वाले इन लोगों को कोई मतलब नहीं है. ये बातें आपको छोटा साबित करती हैं. ऐसी बातें नहीं कहनी चाहिए.’ आपको अच्छे प्रदर्शन के लिए स्टैंडिंग ओवेशन देना चाहिए। कहना होगा कि आपने तो कमाल कर दिया. एक महान व्यक्ति वह है जो अच्छी चीजों की प्रशंसा करता है।”

Mohammed Shami ने की शानदार गेंदबाजी

Mohammed Shami
Mohammed Shami

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने इस पूरे वर्ल्ड कप में शानदार गेंदबाजी की है. शमी इस वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बल्लेबाज हैं. उन्होंने इस वर्ल्ड कप में 23 विकेट अपने नाम किए हैं. उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में 7 विकेट लिए थे. इस वर्ल्ड कप में उन्हें शुरुआती कुछ मैच खेलने का मौका नहीं मिला. लेकिन बाद में उन्हें शार्दुल ठाकुर की जगह प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया. उन्होंने अपनी गेंदबाजी क्षमता को बार-बार साबित किया है।

यह भी पढ़ें: मुंबई इंडियंस को छठी बार चैंपियन बनाने के लिए रोहित शर्मा ने चली चाल, LSG से कोहली के दुश्मन को कर रहे ट्रेड

यह भी पढ़ें: इन 3 IPL स्टार की किस्मत के खुले दरवाजे, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में पहली बार टीम इंडिया में हुए शामिल

"